कानपुर: शहर के मोतिझील मैदान में ओडीओपी मेले का (ODOP fair held in Kanpur) आयोजन किया गया है. यह 2 अक्टूबर तक चलेगा. अगर इस मेले से कोई व्यक्ति उत्पाद खरीदना चाहता है, तो वह अमेजॉन के जरिए भी खरीद सकेगा. रविवार से अमेजॉन पर (Kanpur ODOP fair handicraft products on amazon) पर सभी उत्पादों को अपलोड कर दिया गया है.
उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को खरीदारी के लिए मोतीझील मैदान में हस्तशिलिपियों से सीधे संवाद का मौका मिल सकेगा. हालांकि पहली बार लगे इस मेले में जो लोग नहीं आ सकते है या जो ऑनलाइन शॉपिंग (buy handicraft products on amazon) करना चाहते हैं. उनके लिए अब आगामी दो अक्टूबर तक अमेजॉन पर खरीदारी का मौका रहेगा. शहर में अमेजॉन का डिजिटल केंद्र कई दिनों पहले बना दिया गया था. उस केंद्र के सभी सदस्य यहां मौजूद हैं. अगर कोई आमजन किसी तरह कि जानकारी चाहता है, तो सदस्य उन्हें उत्पादों को खरीदने की जानकारी दे देंगे.
पढ़ें- मथुरा में लिपिक गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती घोटाले का है आरोपी
ये उत्पादों की कर सकेंगे शॉपिंग : बरेली जरी जरदोजी, अलीगढ़ ताला और हार्डवेयर उत्पाद, औरैया देशी घी, लखनऊ चिकन, पीलीभीत बांसुरी, आजमगढ़ ब्लैक पॉटरी, खुर्जा पॉटरी, चित्रकूट के खिलौने, मऊरानीपुर वस्त्र, आंबेडकर नगर टेक्सटाइल, अमेठी मूंज, अयोध्या गुड़, बागपत घर की सजावट का सामान, भदोही कालीन, बांदा शजर स्टोन क्राफ्ट, बुलंदशहर सेरेमिक उत्पाद, एटा एंकल बेल्स, फिरोजाबाद चूड़ियां, आगरा चमड़े के उत्पाद, गाजियाबाद इंजीनियरिंग गुड्स, गौतमबुद्ध नगर रेडीमेड गारमेंट्स, गोरखपुर टेराकोटा एंड रेडीमेड गारमेंट्स, हरदोई हैंडलूम उत्पाद, हाथरस हींग.
पढ़ें- BAMS कॉपी अदला बदली मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, जल्द होगा गैंग का पर्दाफाश