ETV Bharat / city

कूड़े की समस्या से लोगों को मिलेगी राहत, शहर में दौड़ेंगे 410 कूड़ा वाहन - Door to Door Collection in Kanpur

कानपुर में अब डोर-टू-डोर कलेक्शन के लिए नगर आयुक्त और महापौर ने 150 कूड़ा उठाने वाले वाहनों को रवाना किया है.

ETV BHARAT
शहर में दौड़ेंगे 410 कूड़ा वाहन
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:28 PM IST

कानपुर: शहर में जोन-3 और जोन-4 में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब उन्हें कूड़े के चलते परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि जोन-3 में 85 और जोन-4 में 65 वाहन डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएंगे. इस कार्य के लिए महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कूड़ा उठाने वाले 150 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया.

शहर में दौड़ेंगे 410 कूड़ा वाहन

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि पूरे शहर में कुल छह जोन हैं. अभी तक उक्त दो जोन में कूड़ा उठाने की समस्या थी हालांकि अब कुल 410 वाहन पूरे शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा का कलेक्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मुहिम से लोगों को जोड़ने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित कराई जाएंगी. यही नहीं, अगर घर-घर कूड़ा उठेगा तो नगर निगम को अच्छा खासा राजस्व भी मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर

वहीं, शहर के पॉश इलाके में तीन धर्मस्थलों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम की ओर से शुक्रवार को नोटिस जारी कर दिया गया था. बताया जाता है कि जैसे ही इस मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने कंपनी बाग चौराहे के समीप जमकर हंगामा काटा. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. वहीं, पूरे मामले पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि फिलहाल उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वह अपर नगर आयुक्त से बात करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: शहर में जोन-3 और जोन-4 में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब उन्हें कूड़े के चलते परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि जोन-3 में 85 और जोन-4 में 65 वाहन डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएंगे. इस कार्य के लिए महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कूड़ा उठाने वाले 150 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया.

शहर में दौड़ेंगे 410 कूड़ा वाहन

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि पूरे शहर में कुल छह जोन हैं. अभी तक उक्त दो जोन में कूड़ा उठाने की समस्या थी हालांकि अब कुल 410 वाहन पूरे शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा का कलेक्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मुहिम से लोगों को जोड़ने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित कराई जाएंगी. यही नहीं, अगर घर-घर कूड़ा उठेगा तो नगर निगम को अच्छा खासा राजस्व भी मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर

वहीं, शहर के पॉश इलाके में तीन धर्मस्थलों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम की ओर से शुक्रवार को नोटिस जारी कर दिया गया था. बताया जाता है कि जैसे ही इस मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने कंपनी बाग चौराहे के समीप जमकर हंगामा काटा. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. वहीं, पूरे मामले पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि फिलहाल उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वह अपर नगर आयुक्त से बात करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.