ETV Bharat / city

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से लाखों के जेवरात गायब, अधिकारियों के हाथ पैर फूले - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से लाखों के जेवरात गायब हो गये. पीड़ित महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

ईटीवी भारत
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 8:17 PM IST

कानपुर: महानगर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से लाखों के जेवरात गायब होने के बाद हड़कंप मच गया. कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के कराची खाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में महिला ने लॉकर ले रखा था. सोमवार को जब वो लॉकर देखने पहुंची, तो लॉकर में रखे गए जेवरात गायब थे. इसके बाद महिला रोने लगी और उन्होंने इसकी सूचना बैंक मैनेजर और पुलिस को इसकी सूचना दी.

जानकारी देती पीड़ित महिला
अब बैंक के लॉकर में भी आपका सामान सुरक्षित नहीं है. लोग बैंकों में लॉकर लेकर अपना जरूरी और कीमती सामान रखते हैं. अब वहां पर भी सामान सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही मामला कानपुर महानगर में भी सामने आया है. यहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कराची खाना से महिला के लॉकर से लाखों रुपए के जेवर गायब हो गए. महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक अधिकारियों के साथ पुलिस भी पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- होली में मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा देने की तैयारी, शासन स्तर पर वादे पूरे करने पर मंथन शुरू

महिला ने बताया कि उसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कराची खाना में लॉकर ले रखा है. सोमवार को जब वो बैंक पहुंची, तो लॉकर देखकर उसके होश उड़ गए. लॉकर में रखे उसके जेवरात गायब थे. अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: महानगर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से लाखों के जेवरात गायब होने के बाद हड़कंप मच गया. कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के कराची खाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में महिला ने लॉकर ले रखा था. सोमवार को जब वो लॉकर देखने पहुंची, तो लॉकर में रखे गए जेवरात गायब थे. इसके बाद महिला रोने लगी और उन्होंने इसकी सूचना बैंक मैनेजर और पुलिस को इसकी सूचना दी.

जानकारी देती पीड़ित महिला
अब बैंक के लॉकर में भी आपका सामान सुरक्षित नहीं है. लोग बैंकों में लॉकर लेकर अपना जरूरी और कीमती सामान रखते हैं. अब वहां पर भी सामान सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही मामला कानपुर महानगर में भी सामने आया है. यहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कराची खाना से महिला के लॉकर से लाखों रुपए के जेवर गायब हो गए. महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक अधिकारियों के साथ पुलिस भी पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- होली में मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा देने की तैयारी, शासन स्तर पर वादे पूरे करने पर मंथन शुरू

महिला ने बताया कि उसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कराची खाना में लॉकर ले रखा है. सोमवार को जब वो बैंक पहुंची, तो लॉकर देखकर उसके होश उड़ गए. लॉकर में रखे उसके जेवरात गायब थे. अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.