ETV Bharat / city

तुलसीदास विश्व के महान सुधारक और हिन्दू धर्म के उपासक थे: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

41 वें तुलसी जयंती समारोह में शामिल होने गुरुवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) कानपुर पहुंचे थे.

etv bharat
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:17 PM IST

कानपुर: मानस संगम संस्था की ओर से मोतीझील स्थित तुलसी उपवन में तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तुलसी दास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास विश्व के महान सुधारक और हिन्दू धर्म के उपासक थे. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सेवक के रूप में हर भारतवासी के हित का कार्य कर रहे हैं.

मंत्री ने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा पर स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुष्प वर्षा कर भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जन-जन को परिचित करा रहे हैं. तुलसीदास महाराज ने हमेशा आदर्श हिंदू समाज की स्थापना के लिए कार्य किया. रामचरितमानस में भगवान राम को आदर्श पुत्र, भाई और पति, आदर्श राजा के रूप में दिखाया. श्री रामचरितमानस समाज का आधार है और इससे अगली पीढ़ी को संस्कार-सभ्यता पर चलने की प्रेरणा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, यूपी और उत्तराखंड के युवाओं में अग्निवीर बनने का जोश

कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मानस संगम विशिष्ट तुलसी सम्मान से सम्मानित किया गया. मानस संगम के संस्थापक बद्री नारायण तिवारी, जय नारायण तिवारी और अभिनव नारायण तिवारी ने उन्हें स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा देकर सम्मानित किया. उनके साथ ही अवध प्रांत के संपर्क प्रमुख सुरेश को भी सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के बाद कई शहरों से आये कवियों ने काव्य पाठ कर समाज को तुलसीदास के महत्व से परिचित कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: मानस संगम संस्था की ओर से मोतीझील स्थित तुलसी उपवन में तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तुलसी दास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास विश्व के महान सुधारक और हिन्दू धर्म के उपासक थे. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सेवक के रूप में हर भारतवासी के हित का कार्य कर रहे हैं.

मंत्री ने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा पर स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुष्प वर्षा कर भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जन-जन को परिचित करा रहे हैं. तुलसीदास महाराज ने हमेशा आदर्श हिंदू समाज की स्थापना के लिए कार्य किया. रामचरितमानस में भगवान राम को आदर्श पुत्र, भाई और पति, आदर्श राजा के रूप में दिखाया. श्री रामचरितमानस समाज का आधार है और इससे अगली पीढ़ी को संस्कार-सभ्यता पर चलने की प्रेरणा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, यूपी और उत्तराखंड के युवाओं में अग्निवीर बनने का जोश

कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मानस संगम विशिष्ट तुलसी सम्मान से सम्मानित किया गया. मानस संगम के संस्थापक बद्री नारायण तिवारी, जय नारायण तिवारी और अभिनव नारायण तिवारी ने उन्हें स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा देकर सम्मानित किया. उनके साथ ही अवध प्रांत के संपर्क प्रमुख सुरेश को भी सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के बाद कई शहरों से आये कवियों ने काव्य पाठ कर समाज को तुलसीदास के महत्व से परिचित कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.