ETV Bharat / city

IIT Kanpur के प्रोफेसर का अनुमान, 22 जून से दस्तक दे सकती है कोरोना की चौथी लहर - fourth wave of covid

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की तरह ही देश में आगामी 22 जून से कोरोना की चौथी लहर (4th wave of corona virus) आ सकती है. यह दावा आईआईटी कानपुर में गणित विभाग के प्रोफेसर शलभ ने किया है.

etv bharat
22 जून से दस्तक दे सकती है कोरोना की चौथी लहर, IIT Kanpur के प्रोफेसर का अनुमान
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:04 PM IST

कानपुर: जो लोग यह सोच रहे हैं, कि कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म हो चुका है और अब किसी तरह का डर नहीं है. वह सावधान हो जाएं. साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की तरह देश में आगामी 22 जून से कोरोना की चौथी लहर (4th wave of corona virus)आ सकती है. यह लहर 24 अक्टूबर तक बरकरार रह सकती है. यह दावा आईआईटी कानपुर में गणित विभाग के प्रोफेसर शलभ ने की. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में जिस तरह कोरोना की तीसरी लहर आई थी, ठीक वैसा ही असर भारत में देखने को मिला था. ऐसे में जो स्टैटिकल माड्यूलिंग के आंकड़े हैं, उसके मुताबिक देश में 22 जून के आस-पास कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना है. हालांकि, एक दिन में कितने केस होंगे, यह लहर कितनी घातक होगी, इस पर काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के खात्मे के लिए महंत परमहंस दास ने वट वृक्ष के नीचे बैठकर की साधना

प्रो.शलभ ने बताया कि कोरोना की लहर को लेकर उन्होंने तीसरी लहर के आने से पहले आंकड़े जुटाए थे और बता दिया था कि 20 दिसंबर के आस-पास तीसरी लहर आएगी और फरवरी तक कोरोना के केस सामने आएंगे. उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के आंकड़े और डाटा भारत से मिलते जुलते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशाों का पालन जरूर करते रहे. मास्क पहने, घर पहुंचने पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोएं. साथ ही बहुत अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: जो लोग यह सोच रहे हैं, कि कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म हो चुका है और अब किसी तरह का डर नहीं है. वह सावधान हो जाएं. साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की तरह देश में आगामी 22 जून से कोरोना की चौथी लहर (4th wave of corona virus)आ सकती है. यह लहर 24 अक्टूबर तक बरकरार रह सकती है. यह दावा आईआईटी कानपुर में गणित विभाग के प्रोफेसर शलभ ने की. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में जिस तरह कोरोना की तीसरी लहर आई थी, ठीक वैसा ही असर भारत में देखने को मिला था. ऐसे में जो स्टैटिकल माड्यूलिंग के आंकड़े हैं, उसके मुताबिक देश में 22 जून के आस-पास कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना है. हालांकि, एक दिन में कितने केस होंगे, यह लहर कितनी घातक होगी, इस पर काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के खात्मे के लिए महंत परमहंस दास ने वट वृक्ष के नीचे बैठकर की साधना

प्रो.शलभ ने बताया कि कोरोना की लहर को लेकर उन्होंने तीसरी लहर के आने से पहले आंकड़े जुटाए थे और बता दिया था कि 20 दिसंबर के आस-पास तीसरी लहर आएगी और फरवरी तक कोरोना के केस सामने आएंगे. उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के आंकड़े और डाटा भारत से मिलते जुलते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशाों का पालन जरूर करते रहे. मास्क पहने, घर पहुंचने पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोएं. साथ ही बहुत अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.