ETV Bharat / city

कूड़े में 'खाकी' ले रही खर्राटा, देखिए वीडियो - auraiya jila ki news

औरैया में एक होमगार्ड ने पुलिस की वर्दी को शर्मसार कर दिया. ड्यूटी से नदारद यह होमगार्ड नशे में चूर एक कूड़े के ढेर पर बेसुध मिला. अपनी करतूत से होमगार्ड मजाक का पात्र बन गया.

drunk homeguard
drunk homeguard
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:27 AM IST

औरैया: एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रही हैं. वहीं जिले में एक होमगार्ड ने खाकी को शर्मसार कर दिया. यह होमगार्ड न केवल अपने ड्यूटी स्थल से गायब था बल्कि एक कूड़े के ढेर पर नशे में धुत पाया गया. इसकी मोटर साइकिल भी पास ही खड़ी दिखायी दी. इस वीडियो के सामने आने के बाद आलाधिकारी इस होमगार्ड पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

कूड़े के ढेर पर सोता होमगार्ड कृष्ण स्वरूप

यह होमगार्ड बिधूना थाना क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में नशे में धुत मिला. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये कैसे शराब के नशे में चूर है. शराब की लत के कारण इसको ये भी होश नहीं था कि ये घर में बिस्तर पर है या कूड़े के ढेर पर लेटा हुआ है. इसको अपनी ड्यूटी और मोटर साइकिल की भी कोई परवाह नहीं. मोटरसाइकिल लावारिस खड़ी दिखी और कोई भी इसे लेकर जा सकता था. नशा इस पर ऐसे हावी हुआ कि ये अपने होश खो बैठा.

इस होमगार्ड का नाम कृष्ण स्वरूप है. इसको पंडपुरा गांव में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. शराब की लत इस पर ऐसे सवार हुई कि इसको अपनी ड्यूटी का भी होश नहीं रहा. इसकी ड्यूटी पास के गांव पंडपुरा में लगी थी लेकिन यह अपनी ड्यूटी छोड़कर नशे में धुत होकर कूड़े के ढेर पर बेसुध पड़ा मिला. रास्ते से गुजरने वाले किसी शख्स ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो से औरैया पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है.

कूड़े के ढेर पर सोता होमगार्ड कृष्ण स्वरूप
कूड़े के ढेर पर सोता होमगार्ड कृष्ण स्वरूप
सूत्रों की मानें तो पंडपुरा गांव में 3 वर्ष पहले फार्महाउस मालिक की हत्या हुई थी, जिसके बाद से गांव में रात में रोज होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है. शराब के नशे में होने की वजह से होमगार्ड कृष्ण स्वरूप ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. कूड़े के ढेर में बेसुध दिखकर वर्दी की भी फजीहत करायी.

औरैया: एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रही हैं. वहीं जिले में एक होमगार्ड ने खाकी को शर्मसार कर दिया. यह होमगार्ड न केवल अपने ड्यूटी स्थल से गायब था बल्कि एक कूड़े के ढेर पर नशे में धुत पाया गया. इसकी मोटर साइकिल भी पास ही खड़ी दिखायी दी. इस वीडियो के सामने आने के बाद आलाधिकारी इस होमगार्ड पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

कूड़े के ढेर पर सोता होमगार्ड कृष्ण स्वरूप

यह होमगार्ड बिधूना थाना क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में नशे में धुत मिला. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये कैसे शराब के नशे में चूर है. शराब की लत के कारण इसको ये भी होश नहीं था कि ये घर में बिस्तर पर है या कूड़े के ढेर पर लेटा हुआ है. इसको अपनी ड्यूटी और मोटर साइकिल की भी कोई परवाह नहीं. मोटरसाइकिल लावारिस खड़ी दिखी और कोई भी इसे लेकर जा सकता था. नशा इस पर ऐसे हावी हुआ कि ये अपने होश खो बैठा.

इस होमगार्ड का नाम कृष्ण स्वरूप है. इसको पंडपुरा गांव में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. शराब की लत इस पर ऐसे सवार हुई कि इसको अपनी ड्यूटी का भी होश नहीं रहा. इसकी ड्यूटी पास के गांव पंडपुरा में लगी थी लेकिन यह अपनी ड्यूटी छोड़कर नशे में धुत होकर कूड़े के ढेर पर बेसुध पड़ा मिला. रास्ते से गुजरने वाले किसी शख्स ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो से औरैया पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है.

कूड़े के ढेर पर सोता होमगार्ड कृष्ण स्वरूप
कूड़े के ढेर पर सोता होमगार्ड कृष्ण स्वरूप
सूत्रों की मानें तो पंडपुरा गांव में 3 वर्ष पहले फार्महाउस मालिक की हत्या हुई थी, जिसके बाद से गांव में रात में रोज होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है. शराब के नशे में होने की वजह से होमगार्ड कृष्ण स्वरूप ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. कूड़े के ढेर में बेसुध दिखकर वर्दी की भी फजीहत करायी.
Last Updated : Jul 16, 2021, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.