कानपुर: जब ओलम्पिक के खेल आयोजित होते हैं या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के टूर्नामेंट (International level sports tournaments) होते हैं, तब भारत के खिलाड़ी कई कारणों से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते. हालांकि अब विश्व विद्यालय के ऐसे छात्र जो एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सके. इसके लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस पूरी कवायद के लिए विश्व विद्यालय में जो खाका खींचा गया है, उसके मुताबिक आने वाले समय में यहां क्रिकेट का स्टेडियम होगा, टेनिस कोर्ट्स होंगे और मौजूदा समय में तरणताल बनकर तैयार हो चुका है. विश्व विद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अभी तक सुविधाओं के अभाव में यहां के खिलाड़ी दूसरे शहरों की ओर रुख करने लगते ठीक. जब इस बाबत विश्व विद्यालय के प्रशासनिक अफसरों ने मंथन किया तो कुलपति प्रो. विनय पाठक ने सीएसजेएमयू में ही छात्रों को अव्वल दर्जे की सुविधाएं मुहैया कराने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ेंः बाबरी विध्वंस केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- पुनरीक्षण याचिका पोषणीय नहीं
स्पोर्ट्स कोटा से मिलेगा प्रवेश: सीएसजेएमयू के क्रीड़ा सचिव डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि जो योजना बनी है. उसके तरह 7-8 करोड़ रुपये से पहली बार सिंथेटिक ट्रैक बनेगा. एक से दो करोड़ रुपये से क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसी तरह पहली बार छात्रों को स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश दिए जायेंगे. साथ ही उनके प्रदर्शन को देखते हुए छात्रावास की सुविधा देने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि इसमें क्रिकेट, हाकी, बास्केट बाल, टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और फुटबाल आदि खेल खेले जाएंगे.
कई खेल संघों को भेजा गया पत्र: विश्व विद्यालय कि ओर से बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के लिए शहर और सूबे के कई खेल संघों के प्रतिनिधियों को पत्र भेजा गया. अब विश्व विद्यालय के खेल विशेषज्ञ, खेल संघ के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने कि दिशा में काम करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप