ETV Bharat / city

कानपुर: अधिवक्ता के बंद मकान में हुई लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध - theft in kanpur

कानपुर जिले के नौबस्ता गुलमोहर निवासी अधिवक्ता के बंद मकान में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने अधिवक्ता के बंद पड़े मकाने से लाख की नकदी व जेवरात सहित 22 लाख का सामान उठाकर भाग निकले. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बंद मकान से लाखों की चोरी
बंद मकान से लाखों की चोरी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:56 AM IST

कानपुर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. कानपुर के नौबस्ता इलाके में एक अधिवक्ता के बंद मकान से चोरी की घटना सामने आई है. बंद मकान से चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी व जेवरात समेत करीब 22 लाख का सामान उठाकर भाग निकले.

दरअसल, जिले के नौबस्ता गुलमोहर बिहार निवासी अधिवक्ता, राजकुमार सिंह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ कानपुर देहात गए थे. वहीं जब उनका बड़ा बेटा अभिषेक घर लौटा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही डेढ़ लाख रुपये और लाखों के जेवरात गायब मिले. उसने तुरंत घरवालों और पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी को चेक किया. जिसमें दो युवक मकान का गेट फांद कर अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है और संदेह के आधार पर नौकर और उसके दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया है.

कानपुर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. कानपुर के नौबस्ता इलाके में एक अधिवक्ता के बंद मकान से चोरी की घटना सामने आई है. बंद मकान से चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी व जेवरात समेत करीब 22 लाख का सामान उठाकर भाग निकले.

दरअसल, जिले के नौबस्ता गुलमोहर बिहार निवासी अधिवक्ता, राजकुमार सिंह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ कानपुर देहात गए थे. वहीं जब उनका बड़ा बेटा अभिषेक घर लौटा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही डेढ़ लाख रुपये और लाखों के जेवरात गायब मिले. उसने तुरंत घरवालों और पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी को चेक किया. जिसमें दो युवक मकान का गेट फांद कर अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है और संदेह के आधार पर नौकर और उसके दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.