ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जंच जाएंगी सीएसजेएमयू के छात्रों की कॉपियां

इस सत्र में जब विभिन्न महाविद्यालयों से शिक्षक छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में मूल्यांकन के लिए पहुंचेंगे तो हमेशा की तरह न तो उन्हें बोरियों में कापियां दी जाएंगी और न ही शिक्षकों को कापियां जांचने के बाद धागे से उन्हें सिलना होगा. सभी शिक्षकों को कापियां ई-मेल पर मुहैया कराई जाएंगी.

author img

By

Published : May 3, 2022, 6:30 PM IST

etv bharat
छत्रपति शाहू जी महाराज विवि

कानपुर: इस सत्र में जब विभिन्न महाविद्यालयों से शिक्षक छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में मूल्यांकन के लिए पहुंचेंगे तो हमेशा की तरह न तो उन्हें बोरियों में कापियां दी जाएंगी और न ही शिक्षकों को कापियां जांचने के बाद धागे से उन्हें सिलना होगा. सीएसजेएमयू में पहली बार डिजीटल मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है जिसके तहत शिक्षकों को सिस्टम पर कापियां जांचनी होंगी और एक क्लिक से इसकी रिपोर्ट फाइनल करनी होगी.

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि विवि में इस नई व्यवस्था के लिए सारी तैयारियां कर ली गईं हैं. विवि कैंपस के अलावा शहर के अन्य महाविद्यालयों को मूल्यांकन के नजरिए से नोडल सेंटर बनाया जाएगा जहां आधुनिक तकनीकों वाले कंप्यूटर होंगे. सभी शिक्षकों को कापियां ई-मेल पर मुहैया कराई जाएंगी.

इसे भी पढ़ेंः मेरठ के 38 सरकारी स्कूलों ने कई वर्षों से नहीं देखी है बिजली, गर्मी से बेहाल टीचर्स और स्टूडेंट्स

इसके बाद हर शिक्षक अपना पासवर्ड क्रिएट करके रोजाना मूल्यांकन का काम करता रहेगा. दरअसल, सीएसजेएमयू से संबद्ध करीब 500 डिग्री कालेजों की वार्षिक परीक्षाएं 12 मई से शुरू हो रही हैं. इनमें लगभग पांच लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. विवि के प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि जिस-जिस विषय के पेपर होते जाएंगे, उस-उस विषय की कापियां चेक कराने का काम भी साथ में शुरू होगा ताकि परिणाम समय से जारी किया जा सके. वहीं, कुछ दिनों पहले हुई परीक्षा समिति की बैठक में डिजीटल मूल्यांकन को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति दे दी.

15 दिनों की ट्रेनिंग कराई जाएगी : विवि की ओर से पहली बार होने वाले डिजीटल मूल्यांकन से अभी शिक्षक वाकिफ नहीं हैं. शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. कानपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (कूटा) के अध्यक्ष डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर वह जल्द ही कुलसचिव और कुलपति से मुलाकात करेंगे. बिना ट्रेनिंग के शिक्षक कापियां नहीं जांच सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: इस सत्र में जब विभिन्न महाविद्यालयों से शिक्षक छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में मूल्यांकन के लिए पहुंचेंगे तो हमेशा की तरह न तो उन्हें बोरियों में कापियां दी जाएंगी और न ही शिक्षकों को कापियां जांचने के बाद धागे से उन्हें सिलना होगा. सीएसजेएमयू में पहली बार डिजीटल मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है जिसके तहत शिक्षकों को सिस्टम पर कापियां जांचनी होंगी और एक क्लिक से इसकी रिपोर्ट फाइनल करनी होगी.

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि विवि में इस नई व्यवस्था के लिए सारी तैयारियां कर ली गईं हैं. विवि कैंपस के अलावा शहर के अन्य महाविद्यालयों को मूल्यांकन के नजरिए से नोडल सेंटर बनाया जाएगा जहां आधुनिक तकनीकों वाले कंप्यूटर होंगे. सभी शिक्षकों को कापियां ई-मेल पर मुहैया कराई जाएंगी.

इसे भी पढ़ेंः मेरठ के 38 सरकारी स्कूलों ने कई वर्षों से नहीं देखी है बिजली, गर्मी से बेहाल टीचर्स और स्टूडेंट्स

इसके बाद हर शिक्षक अपना पासवर्ड क्रिएट करके रोजाना मूल्यांकन का काम करता रहेगा. दरअसल, सीएसजेएमयू से संबद्ध करीब 500 डिग्री कालेजों की वार्षिक परीक्षाएं 12 मई से शुरू हो रही हैं. इनमें लगभग पांच लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. विवि के प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि जिस-जिस विषय के पेपर होते जाएंगे, उस-उस विषय की कापियां चेक कराने का काम भी साथ में शुरू होगा ताकि परिणाम समय से जारी किया जा सके. वहीं, कुछ दिनों पहले हुई परीक्षा समिति की बैठक में डिजीटल मूल्यांकन को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति दे दी.

15 दिनों की ट्रेनिंग कराई जाएगी : विवि की ओर से पहली बार होने वाले डिजीटल मूल्यांकन से अभी शिक्षक वाकिफ नहीं हैं. शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. कानपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (कूटा) के अध्यक्ष डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर वह जल्द ही कुलसचिव और कुलपति से मुलाकात करेंगे. बिना ट्रेनिंग के शिक्षक कापियां नहीं जांच सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.