कानपुर: बाराबंकी शराब कांड के बाद से हरकत में आए कानपुर जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस संबंध में शहर के सचेंडी इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की. साथ ही कई दुकानों से शराब के नमूने भी लिए.
बता दें कि बीते दिनों बाराबंकी में जहरीली शराब से 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था और जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया था.
शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान
- बाराबंकी शराब कांड के बाद से कानपुर जिला प्रशासन सतर्क.
- एसएसपी के निर्देश पर शराब की दुकानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान.
- आबकारी विभाग ने छापेमारी कर शराब के नमूने लिए.
शराब को लेकर काफी समय से कार्रवाई की जा रही है. पिछले चार महीनों में 300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-अनंत देव, एसएसपी