ETV Bharat / city

Kanpur Fire in Factory: पनकी इंडस्ट्रियल एरिया की दालमील फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत - कानपुर के दालमील फैक्ट्री में ब्लास्ट

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 12:42 PM IST

11:03 October 13

कानपुर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइड 3 की दालमील फैक्ट्री के टैंक में ब्लास्ट हो गया. इससे एक मजदूर की (Kanpur Panki Industrial tank Blast one died) मौत हो गई और एक घायल हो गया..

कानपुर: जिले के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइड 3 में स्थित दालमील फैक्ट्री के टैंक में धमाका (Blast in tank of Kanpur Panki Industrial Area) हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. फैक्ट्री मालिक ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना नहीं दी थी. लेबर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

कानपुर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में दाल मिल का स्टोरेज टैंक फटने से एक मजदूर की मौत (Kanpur Panki Industrial tank Blast one died) हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने एक मृत घोषित कर दिया और एक घायल भर्ती है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में बुंदेलखंड एग्रो नाम से एक दाल मिल की फैक्ट्री चलती है. फैक्ट्री में दोनों मजदूर बॉयलर के पास काम कर रहे थे. अचानक से दाल के स्टोरेज का टैंक ओवरलोड होने की वजह से फट गया. जिसके बाद स्टोरेज टैंक से निकली दाल में रिंकू और बलबीर दोनों दब गए. दबने की वजह से रिंकू की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में दाल मिल के प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है. हादसे होने के बाद कोई भी प्रबंधन का व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था. साथी मजदूरों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी.

पढ़ें- चिकित्सा अधीक्षक पर कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इससे पहले भी मजदूरों की मौत बिना सेफ्टी के कारण हो चुकी है. कुछ दिनों पहले बर्रा में तीन मजदूरों मौत हुई थी. लगातार मजदूरों की मौत से जिले के प्रशासनिक और श्रम विभाग के अफसरों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना था, कि मजदूरों को जब काम पर लगाया जाता है, तो बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए ही उनसे जोखिम भरे काम कराए जाते हैं. वहीं, एक मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

पढ़ें- वाराणसी में यात्रियों से भरा ऑटो गड्ढे में पलटा, देखें वीडियो

11:03 October 13

कानपुर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइड 3 की दालमील फैक्ट्री के टैंक में ब्लास्ट हो गया. इससे एक मजदूर की (Kanpur Panki Industrial tank Blast one died) मौत हो गई और एक घायल हो गया..

कानपुर: जिले के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइड 3 में स्थित दालमील फैक्ट्री के टैंक में धमाका (Blast in tank of Kanpur Panki Industrial Area) हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. फैक्ट्री मालिक ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना नहीं दी थी. लेबर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

कानपुर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में दाल मिल का स्टोरेज टैंक फटने से एक मजदूर की मौत (Kanpur Panki Industrial tank Blast one died) हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने एक मृत घोषित कर दिया और एक घायल भर्ती है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में बुंदेलखंड एग्रो नाम से एक दाल मिल की फैक्ट्री चलती है. फैक्ट्री में दोनों मजदूर बॉयलर के पास काम कर रहे थे. अचानक से दाल के स्टोरेज का टैंक ओवरलोड होने की वजह से फट गया. जिसके बाद स्टोरेज टैंक से निकली दाल में रिंकू और बलबीर दोनों दब गए. दबने की वजह से रिंकू की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में दाल मिल के प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है. हादसे होने के बाद कोई भी प्रबंधन का व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था. साथी मजदूरों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी.

पढ़ें- चिकित्सा अधीक्षक पर कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इससे पहले भी मजदूरों की मौत बिना सेफ्टी के कारण हो चुकी है. कुछ दिनों पहले बर्रा में तीन मजदूरों मौत हुई थी. लगातार मजदूरों की मौत से जिले के प्रशासनिक और श्रम विभाग के अफसरों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना था, कि मजदूरों को जब काम पर लगाया जाता है, तो बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए ही उनसे जोखिम भरे काम कराए जाते हैं. वहीं, एक मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

पढ़ें- वाराणसी में यात्रियों से भरा ऑटो गड्ढे में पलटा, देखें वीडियो

Last Updated : Oct 13, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.