ETV Bharat / city

बिल्हौर नौगजापीर दरगाह कमेटी ने किया तीन दिवसीय उर्स का ऐलान - इंतजामिया उर्स कमेटी

इंतजामिया उर्स कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर उर्स की जानकारी दी है. कमेटी ने बैठक कर आयोजन की रूप रेखा बनाई चादर पोशी मिलाद शरीफ कव्वाली का मुकाबला व कुल शरीफ जायरीनो के आने-जाने रुकने से लेकर उर्स की विभिन्न तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

etv bharat
इंतजामिया उर्स कमेटी
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 8:12 PM IST

कानपुर: कोरोना काल के बाद से बंद पड़े नगर के कौमी एकता के प्रतीक हजरत बाबा इब्राहिम शहीद नौगजापीर के उर्स समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इंतजामिया उर्स कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर उर्स की जानकारी दी. कमेटी ने बैठक कर आयोजन की रूप रेखा बनाई चादर पोशी मिलाद शरीफ कव्वाली का मुकाबला व कुल शरीफ जायरीनो के आने-जाने रुकने उर्स की विभिन्न तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

21 जून 2022 को मिलाद शरीफ से उर्स का आगाज होगा. तीन दिवसीय उर्स आयोजन में 21 जून को मिलाद शरीफ 22 को कव्वाली का मुकाबला और 23 को कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन होगा. इसमें मशहूर कव्वाल दिल्ली से अनीस रहीश शाबरी व मुम्बई से जफर शाबरी तशरीफ ला रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल के साथ उर्स का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-प्रेम-प्रसंग में हुई सिपाही की हत्या, प्रेमिका सहित दो लोग हुए गिरफ्तार

इंतजामिया बैठक कमेटी में प्यारे खा, राजा, लाले, महताब खां, महबूब खां, अनवार क़ुरैशी, सरदार टेलर्स, फुरकान ठेकेदार, इरफान खां, अंसार अंसारी, विनय एडवोकेट, मोहम्मद रफ़ीक एडवोकेट, रिज़वान क़ुरैशी पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार मार्शल अवस्थी, मुजीब खां, मुश्ताक़, नसीम सभासद, कस्बा प्रभारी आलोक कुमार, दरोगा मनोज कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नूर इदरीसी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: कोरोना काल के बाद से बंद पड़े नगर के कौमी एकता के प्रतीक हजरत बाबा इब्राहिम शहीद नौगजापीर के उर्स समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इंतजामिया उर्स कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर उर्स की जानकारी दी. कमेटी ने बैठक कर आयोजन की रूप रेखा बनाई चादर पोशी मिलाद शरीफ कव्वाली का मुकाबला व कुल शरीफ जायरीनो के आने-जाने रुकने उर्स की विभिन्न तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

21 जून 2022 को मिलाद शरीफ से उर्स का आगाज होगा. तीन दिवसीय उर्स आयोजन में 21 जून को मिलाद शरीफ 22 को कव्वाली का मुकाबला और 23 को कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन होगा. इसमें मशहूर कव्वाल दिल्ली से अनीस रहीश शाबरी व मुम्बई से जफर शाबरी तशरीफ ला रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल के साथ उर्स का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-प्रेम-प्रसंग में हुई सिपाही की हत्या, प्रेमिका सहित दो लोग हुए गिरफ्तार

इंतजामिया बैठक कमेटी में प्यारे खा, राजा, लाले, महताब खां, महबूब खां, अनवार क़ुरैशी, सरदार टेलर्स, फुरकान ठेकेदार, इरफान खां, अंसार अंसारी, विनय एडवोकेट, मोहम्मद रफ़ीक एडवोकेट, रिज़वान क़ुरैशी पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार मार्शल अवस्थी, मुजीब खां, मुश्ताक़, नसीम सभासद, कस्बा प्रभारी आलोक कुमार, दरोगा मनोज कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नूर इदरीसी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.