कानपुर: देश में कोरोना वारयस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार कानपुर महानगर में 20 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही महानगर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 185 पहुंच गई है.
कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं आज कानपुर महानगर में 20 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 13 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. कोरोना संक्रमितों में 6 पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ में कोरोना से पांचवीं मौत, मरने के बाद आई रिपोर्ट
इन मामलों के सामने आने के बाद महानगर में कुल कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 185 पर पहुंच गई है, जिसमें 9 लोग सही हो गए हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कानपुर महानगर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 173 पहुंच गई है.