ETV Bharat / city

जर्जर स्कूल की दीवार गिरने से दबी तीन सगी बहनें, दो की मौत - Kanpur Dev Samaj School wall collapsed

कानपुर देहात में स्कूल की दीवार गिरने से एक ही परिवार की तीन बहनें घायल हो गईं जिसमें से दो की मौत हो गई. तीसरी बहन की हालात गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
दीवार गिरने से दबी तीन संगी बहनें
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 4:02 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में तेज बारिश के कारण दीवार गिर गई. दीवार के मलबे के नीचे एक ही परिवार की तीन बहनें दब गईं. दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरी बहन की हालात गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी नेहा जैन व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.


मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत अकबरपुर कस्बे का है. यहां पर तेज बारिश होने के कारण तीन सगी बहनें देव समाज स्कूल की जर्जर दीवार के पास खड़ी हो गईं. बारिश तेज होने के कारण दीवार भरभरा कर तीनों बहनों के ऊपर गिर गई. इसमें दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी बहन की हालात गंभीर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा : जर्जर मकान की दीवार गिरने से पिता की मौत, बेटा घायल


अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि अकबरपुर क्षेत्र के मोहल्ला रामगंज के रहने वाले रामकृष्ण कि बेटी सोनम व सलोनी के साथ में छोटी बेटी किसी काम से घर से निकली थी. जब तीनों बहनें घर वापस आ रही थी तभी तेज बारिश होने लगी तो तीनों बहने देवसमाज स्कूल की दीवार की आड़ में खड़ी हो गईं. इसी दौरान यह हादसा हो गया. बहरहाल, एक की हालत गंभीर बनी हुई है और दो बहनों की मौत हो गई है जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात: जनपद में तेज बारिश के कारण दीवार गिर गई. दीवार के मलबे के नीचे एक ही परिवार की तीन बहनें दब गईं. दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरी बहन की हालात गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी नेहा जैन व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.


मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत अकबरपुर कस्बे का है. यहां पर तेज बारिश होने के कारण तीन सगी बहनें देव समाज स्कूल की जर्जर दीवार के पास खड़ी हो गईं. बारिश तेज होने के कारण दीवार भरभरा कर तीनों बहनों के ऊपर गिर गई. इसमें दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी बहन की हालात गंभीर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा : जर्जर मकान की दीवार गिरने से पिता की मौत, बेटा घायल


अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि अकबरपुर क्षेत्र के मोहल्ला रामगंज के रहने वाले रामकृष्ण कि बेटी सोनम व सलोनी के साथ में छोटी बेटी किसी काम से घर से निकली थी. जब तीनों बहनें घर वापस आ रही थी तभी तेज बारिश होने लगी तो तीनों बहने देवसमाज स्कूल की दीवार की आड़ में खड़ी हो गईं. इसी दौरान यह हादसा हो गया. बहरहाल, एक की हालत गंभीर बनी हुई है और दो बहनों की मौत हो गई है जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.