ETV Bharat / city

2400 रुपये किलो बिकने वाली लाल भिंडी के फायदे हैं बहुत, कैंसर के इलाज के लिए रामबाण - जिला उद्यान निरीक्षक एसएस गौतम

कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक के फरीदपुर निटर्रा गांव के रहने वाले एक किसान बाबू लाल निषाद ने अपने खेतों में सामान्य भिंडी की बजाय लाल भिंडी उगाई है. ये हर किसानों से हटकर कुछ अलग करते हैं और आम किसानों से हटकर लाखों रुपये भी कमाते हैं.

etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:50 PM IST

कानपुर देहात: कहते है जब जज्बा हो कुछ कर दिखाने का तो इंसान कुछ भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ है. यूपी के जनपद कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक के फरीदपुर निटर्रा गांव के रहने वाले एक किसान बाबू लाल निषाद ने अपने खेतों में सामान्य भिंडी की बजाय लाल भिंडी उगाई है, जिसे देखने और इसकी खेती कैसे होती है, इस बारे में जानकारी लेने के लिए दूर-दूर से किसान आ रहे हैं. बात की जाए तो बाबूलाल निषाद की तो वे जिले के उत्कृष्ट किसान है.

जब से बाबूलाल निषाद ने खेती किसानी चालू की तब से ये हर किसानों से हटकर कुछ अलग करते हैं और आम किसानों से हटकर लाखों रुपये भी कमाते हैं, जिसको लेकर बाबूलाल निषाद अक्सर जिले में चर्चाओं में बने रहते हैं. इन्होंने सामान्य भिंडी की जगह, ऐसे भिंडी उगाई है, जिसकी कीमत महानगरों में 2400 सौ रुपये किलो है और डॉक्टरों और अधिकारियों की माने तो ये लाल भिंडी काफी लाभदायक बताई जाती है.

2400 सौ रुपये किलो बिकने वाली लाल भिंडी के है फायदे बहुत
इसे भी पढ़ेंः
खबरें हटकेः इस झील के पानी को छूते ही पत्थर के हो जाते जीव-जंतु...ये है रहस्य
etv bharat
लाल भिंडी

बाबूलाल निषाद की फसल अब तैयार हो गई है. बाजार में सामान्य भिंडी की अपेक्षा लाल भिंडी ज्यादा महंगी बिकती है. हालांकि बाबूलाल ने सिर्फ प्रयोग के तौर पर एक बिस्वा जमीन पर ही लाल भिंडी की फसल तैयार की है, जो प्रयोग अब सफल हो चुका है. जिले के प्रगतिशील किसान बाबूलाल निषाद का कहना है, कि अब वह बड़े रकबे में लाल भिंडी की फसल करेंगे. जिले के किसान नई-नई फसलें और तकनीकों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसमें खेती से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए वह फसलों की नई -नई प्रजातियों का भी उत्पादन कर रहे हैं.

etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद

दूसरी ओर जिला प्रशासन भी किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जिला उद्यान निरीक्षक एसएस गौतम ने बताया कि किसान का यह प्रयोग सराहनीय है. लाल भिंडी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होती है. लाल भिंडी किसानों को आर्थिक रूप से भी फसलों में किसान को फायदा पहुंचाती है.

etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद
कैसे की बाबूलाल निषाद ने इसकी शुरुआत..

कानपुर देहात जनपद के किसान बाबूलाल निषाद के मुताबिक लाल भिंडी उगाने का आइडिया उन्हें तब आया जब वह एक बार वाराणसी के पास केलाबेला में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च (Indian Institute of Vegetable Research) में गए हुए थे. उसी दौरान उन्होंने कृषि विशेषज्ञों से लाल भिंडी के आर्थिक और स्वास्थ्य फायदों के बारे में जानकारी ली. वहां उन्होंने लाल भिंडी के बीज खरीदे और अपने गांव आकर उसकी खेती शुरू कर दी और आज वो किसानों के लिए पूरे जिले में मिसाल बने हुए हैं.

etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद
जिला उद्यान निरीक्षक एसएस गौतम (District Horticulture Inspector SS Gautam) और विशेषज्ञों की माने तो उन्होंने बताया कि लाल भिंडी कैंसर पीड़ितों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. लाल भिंडी में एंटी ऑक्सीडेंट और आयरन की भरपूर मात्रा पाया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है. इसका स्वाद भी सामान्य भिंडी से बेहद अलग है. आज कल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए लाल भिंडी को पकने में भी कम समय लगता है.
etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद

इसके अलावा इसकी खेती में लागत भी सामान्य भिंडी के मुकाबले कम है, इसलिए मुनाफा भी ज्यादा है. बाबूलाल निषाद ने बताया कि उन्हें शुरू से ही खेती किसानी में कुछ अलग करने की रुचि रहती है. एसएस गौतम ने बताया कि बाबूलाल निषाद जिले के किसानों के लिए एक मिशाल बन चुके हैं. उनके इस प्रयोग की सराहना करते हुए अन्य किसानों को भी लाल भिंडी की खेती करनी चाहिए, जिससे कि जिले के किसान आगे बढ़ सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात: कहते है जब जज्बा हो कुछ कर दिखाने का तो इंसान कुछ भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ है. यूपी के जनपद कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक के फरीदपुर निटर्रा गांव के रहने वाले एक किसान बाबू लाल निषाद ने अपने खेतों में सामान्य भिंडी की बजाय लाल भिंडी उगाई है, जिसे देखने और इसकी खेती कैसे होती है, इस बारे में जानकारी लेने के लिए दूर-दूर से किसान आ रहे हैं. बात की जाए तो बाबूलाल निषाद की तो वे जिले के उत्कृष्ट किसान है.

जब से बाबूलाल निषाद ने खेती किसानी चालू की तब से ये हर किसानों से हटकर कुछ अलग करते हैं और आम किसानों से हटकर लाखों रुपये भी कमाते हैं, जिसको लेकर बाबूलाल निषाद अक्सर जिले में चर्चाओं में बने रहते हैं. इन्होंने सामान्य भिंडी की जगह, ऐसे भिंडी उगाई है, जिसकी कीमत महानगरों में 2400 सौ रुपये किलो है और डॉक्टरों और अधिकारियों की माने तो ये लाल भिंडी काफी लाभदायक बताई जाती है.

2400 सौ रुपये किलो बिकने वाली लाल भिंडी के है फायदे बहुत
इसे भी पढ़ेंः खबरें हटकेः इस झील के पानी को छूते ही पत्थर के हो जाते जीव-जंतु...ये है रहस्य
etv bharat
लाल भिंडी

बाबूलाल निषाद की फसल अब तैयार हो गई है. बाजार में सामान्य भिंडी की अपेक्षा लाल भिंडी ज्यादा महंगी बिकती है. हालांकि बाबूलाल ने सिर्फ प्रयोग के तौर पर एक बिस्वा जमीन पर ही लाल भिंडी की फसल तैयार की है, जो प्रयोग अब सफल हो चुका है. जिले के प्रगतिशील किसान बाबूलाल निषाद का कहना है, कि अब वह बड़े रकबे में लाल भिंडी की फसल करेंगे. जिले के किसान नई-नई फसलें और तकनीकों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसमें खेती से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए वह फसलों की नई -नई प्रजातियों का भी उत्पादन कर रहे हैं.

etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद

दूसरी ओर जिला प्रशासन भी किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जिला उद्यान निरीक्षक एसएस गौतम ने बताया कि किसान का यह प्रयोग सराहनीय है. लाल भिंडी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होती है. लाल भिंडी किसानों को आर्थिक रूप से भी फसलों में किसान को फायदा पहुंचाती है.

etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद
कैसे की बाबूलाल निषाद ने इसकी शुरुआत..

कानपुर देहात जनपद के किसान बाबूलाल निषाद के मुताबिक लाल भिंडी उगाने का आइडिया उन्हें तब आया जब वह एक बार वाराणसी के पास केलाबेला में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च (Indian Institute of Vegetable Research) में गए हुए थे. उसी दौरान उन्होंने कृषि विशेषज्ञों से लाल भिंडी के आर्थिक और स्वास्थ्य फायदों के बारे में जानकारी ली. वहां उन्होंने लाल भिंडी के बीज खरीदे और अपने गांव आकर उसकी खेती शुरू कर दी और आज वो किसानों के लिए पूरे जिले में मिसाल बने हुए हैं.

etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद
जिला उद्यान निरीक्षक एसएस गौतम (District Horticulture Inspector SS Gautam) और विशेषज्ञों की माने तो उन्होंने बताया कि लाल भिंडी कैंसर पीड़ितों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. लाल भिंडी में एंटी ऑक्सीडेंट और आयरन की भरपूर मात्रा पाया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है. इसका स्वाद भी सामान्य भिंडी से बेहद अलग है. आज कल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए लाल भिंडी को पकने में भी कम समय लगता है.
etv bharat
किसान बाबूलाल निषाद

इसके अलावा इसकी खेती में लागत भी सामान्य भिंडी के मुकाबले कम है, इसलिए मुनाफा भी ज्यादा है. बाबूलाल निषाद ने बताया कि उन्हें शुरू से ही खेती किसानी में कुछ अलग करने की रुचि रहती है. एसएस गौतम ने बताया कि बाबूलाल निषाद जिले के किसानों के लिए एक मिशाल बन चुके हैं. उनके इस प्रयोग की सराहना करते हुए अन्य किसानों को भी लाल भिंडी की खेती करनी चाहिए, जिससे कि जिले के किसान आगे बढ़ सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.