कानपुर देहात: जनपद में 20 तारीख को यानी रविवार को तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जनपद कानपुर देहात की चारों विधानसभाओं के लिए पोलिग पार्टियां रवाना भी गयी है. कानपुर देहात में 1651 मतदान स्थल बनाए गए हैं. साथ ही 1137 मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें 13 लाख 23 हजार 692 मतदाता मतदान करेंगे. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. सेनिटाइजर, मास्क और उचित दूरी का ख्याल रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
इस कड़ी में कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वपनिल ममगई ने बताया कि कानपुर देहात में मतदान के लिए 133 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनको 18 जोन में बांटा गया है. साथ ही 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. 189 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी हैं. सुरक्षा के लिहाजा से 69 कंपनी पुलिस बल तैनात किये गये हैं, जिसमें 6900 पुलिस जवान है और लगभग 5,500 पुलिसकर्मी अन्य जनपद से बुलाए गए हैं. 12500 सशक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर बूथ पर एक चौकीदार सहित 9 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. कानपुर देहात में कुल मतदाता की संख्या 13 लाख 23 हजार 692 हैं, तो वहीं, पर महिलाओं के लिए 9 पिंक बूथ बनाए गए हैं.
वहीं, इस बार 2022 के तीसरे चरण के कानपुर देहात के विधानसभा चुनाव में खाश ये देखने को मिला कि उस बार पोलिंग पार्टियों को खुली गाड़ियों से नही बल्कि लक्जरी बसों से रवाना किया गया है, जिससे कि चुनाव में लगे डियूटी कर्मी खुश नजर आ रहे हैं. कर्मियों ने बताया है ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हें ट्रक या लोडर से नहीं जाना पड़ रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप