ETV Bharat / city

कानपुर देहात: असलहों के बल पर लाखों के जेवरात लूट फरार हुुए बदमाश - बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह बेहतर कानून व्यवस्था का दावा कर रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. बीते मंगलवार को कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र में डकैतों ने फायरिंग कर लाखों की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

असलहों के बल पर लाखों के जेवरात लूट फरार हुुए बदमाश.
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 1:21 PM IST

कानपुर देहात: घटना जिले के रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा चौकी के पास की है. चौकी के पास रहने वाले रूप सिंह के घर चोरों ने हमला बोल दिया. लगभग आधा दर्जन असलहों से लैस चोरों ने रूप सिंह के घर पर हमला कर दिया. पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

असलहों के बल पर लाखों के जेवरात लूट फरार हुुए बदमाश.
क्या है पूरी घटना
  • घटना रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा चौकी के पास की है.
  • बीते मंगलवार को रूरा निवासी रुप सिंह के घर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया.
  • आधा दर्जन असलहों से लैस बदमाश घर में लूटपाट करने लगे.
  • बदमाशों ने घर से 74 हजार रुपये और लाखों के जेवरात लूट लिए.
  • जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
  • पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

घर में शोर मचा तो मैं घर गया तो देखा कि एक आदमी अंदर से आ रहा था. मैंने उसे रोकना चाहा तो उसने मुझ पर गोली चला दी. गोली घर में बंधे बछड़े के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया. बदमाशों ने घर से कुल 74 हजार रुपये नकद और सोने के आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गये.
-रुप सिंह, पीड़ित

कानपुर देहात: घटना जिले के रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा चौकी के पास की है. चौकी के पास रहने वाले रूप सिंह के घर चोरों ने हमला बोल दिया. लगभग आधा दर्जन असलहों से लैस चोरों ने रूप सिंह के घर पर हमला कर दिया. पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

असलहों के बल पर लाखों के जेवरात लूट फरार हुुए बदमाश.
क्या है पूरी घटना
  • घटना रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा चौकी के पास की है.
  • बीते मंगलवार को रूरा निवासी रुप सिंह के घर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया.
  • आधा दर्जन असलहों से लैस बदमाश घर में लूटपाट करने लगे.
  • बदमाशों ने घर से 74 हजार रुपये और लाखों के जेवरात लूट लिए.
  • जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
  • पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

घर में शोर मचा तो मैं घर गया तो देखा कि एक आदमी अंदर से आ रहा था. मैंने उसे रोकना चाहा तो उसने मुझ पर गोली चला दी. गोली घर में बंधे बछड़े के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया. बदमाशों ने घर से कुल 74 हजार रुपये नकद और सोने के आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गये.
-रुप सिंह, पीड़ित

Intro:एंकर - जहां एक और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक बेहतर कानून व्यवस्था का दावा कर रहे हैं... साथ ही यूपी के सभी जनपदों तो बेहतर अधिकारियों के हवाले करने की बात भी कर रहे हैं...लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है । न तो यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था है...और ना ही जिम्मेदार अधिकारी संबंधित जिले को सही तरीके से चला पा रहे हैं । ऐसा ही एक मामला यूपी के जनपद कानपुर देहात में देखने को मिला...आज रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा में डकैतों ने चौकी के चंद कदमों की दूरी पर एक घर में जमकर लूटपाट की और फायरिंग की लाखों का माल लूट कर चले गए....



Body:
वी0ओ0_आज रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा में डकैतों ने चौकी की चंद कदमों की दूरी पर एक घर में जमकर लूटपाट की और फायरिंग की लाखों का माल लूट कर चले गए। और पुलिस सोती रही।






Conclusion:वी0ओ0_दरअसल कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा के चौकी रुरा के चंद कदमों की दूरी पर रहने वाले रूप सिंह के घर डकैतों ने वह तांडव किया...जिसे देख कर रूप सिंह का परिवार और क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.... लेकिन बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । आधा दर्जन असलहों से लैस डकैत रूप सिंह के घर पर तांडव करते रहे...और विरोध करने पर डकैतों ने रूप सिंह के परिवार पर फायरिंग भी की जिससे वहां बंधी एक गोवंश भी घायल हो गई...और कई खोखे भी वहां पड़े मिले। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई...लेकिन पुलिस की नीद नहीं टूटी । डकैत लूटपाट करते रहे..और रूप सिंह के घर से ₹72000 और लाखों के जेवरात लेकर चले गए..जब पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी आनन-फानन में मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी...
परिवार की माने तो पुलिस चौकी के नजदीक आधा दर्जन से अधिक अवैध असलाह लिए बदमाश डकैती डालते रहे...विरोध करने पर परिवार पर फायरिंग भी की एक गोली वहां बंधे गौवश के पैर में लगी और बदमाश घर से हजारों रुपए लाखों के जेवरात लेकर बेखौफ होकर चले गए और पुलिस सोती

वाईट_ रूप सिंह (पीड़ित)

Date- 1-10-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.