ETV Bharat / city

झांसी: मुक्ताकाशी मंच का बदलेगा स्वरूप, ऐतिहासिक किले की थीम पर डिजाइन तैयार - jhansi development authority

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बने मुक्ताकाशी मंच का रंग-रुप बदलने का काम शुरू होने जा रहा है. मंडलायुक्त ने झांसी विकास प्राधिकरण को काम शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है. यह मंच ऐतिहासिक किले की तलहटी में बना हुआ है.

etv bharat
मुक्ताकाशी मंच का बदलेगा स्वरूप.
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:07 PM IST

झांसी: जिले में बने ऐतिहासिक किले की तलहटी में बने मुक्ताकाशी मंच का रंग-रूप बदलने का काम शुरू होने जा रहा है. मुक्ताकाशी मंच को नए रूप में डिजाइन करते हुए इसे किले की प्रतिकृति का रूप देने की तैयारी है. फरवरी महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा. झांसी विकास प्राधिकरण को काम शुरू करने के लिए मंडलायुक्त ने हरी झंडी दे दी है.

ऐतिहासिक किले के निकट स्थित मुक्ताकाशी मंच पर बड़ी संख्या में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. मंच पर राजनीतिक दलों के कार्यक्रम और जनसभाएं के साथ धर्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. मंच पर कार्यक्रमों के आयोजन से बतौर शुल्क झांसी विकास प्राधिकरण को आमदनी भी होती है. अब लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विकास प्राधिकरण भव्य मंच उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी देते झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित.

जनप्रतिनिधियों ने भी दिया है प्रस्ताव
विकास प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक कमिश्नर इसका निरीक्षण कर चुके हैं. इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रस्ताव दिए हैं. जो प्रस्ताव सामने आए हैं, उनको ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार कराया जाएगा. इस मंच को भव्य रूप दिए जाने की कोशिश की जा रही है, जिससे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी भव्यता का अहसास हो.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में एक बच्ची की हालत ने बना दिया रियल पैडमैन

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मुक्ताकाशी मंच के पीछे किला है. उसी थीम पर इसे बनाया जाएगा, जिससे यह किला छोटा लगे. इसका डिजाइन तैयार करवा रहे हैं. किले की थीम पर ही इसका विकास हम कराएंगे. इस काम पर 60 से 70 लाख रुपये हम खर्च करेंगे और एक अच्छा मंच बनाकर शहर को देंगे.

झांसी: जिले में बने ऐतिहासिक किले की तलहटी में बने मुक्ताकाशी मंच का रंग-रूप बदलने का काम शुरू होने जा रहा है. मुक्ताकाशी मंच को नए रूप में डिजाइन करते हुए इसे किले की प्रतिकृति का रूप देने की तैयारी है. फरवरी महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा. झांसी विकास प्राधिकरण को काम शुरू करने के लिए मंडलायुक्त ने हरी झंडी दे दी है.

ऐतिहासिक किले के निकट स्थित मुक्ताकाशी मंच पर बड़ी संख्या में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. मंच पर राजनीतिक दलों के कार्यक्रम और जनसभाएं के साथ धर्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. मंच पर कार्यक्रमों के आयोजन से बतौर शुल्क झांसी विकास प्राधिकरण को आमदनी भी होती है. अब लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विकास प्राधिकरण भव्य मंच उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी देते झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित.

जनप्रतिनिधियों ने भी दिया है प्रस्ताव
विकास प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक कमिश्नर इसका निरीक्षण कर चुके हैं. इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रस्ताव दिए हैं. जो प्रस्ताव सामने आए हैं, उनको ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार कराया जाएगा. इस मंच को भव्य रूप दिए जाने की कोशिश की जा रही है, जिससे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी भव्यता का अहसास हो.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में एक बच्ची की हालत ने बना दिया रियल पैडमैन

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मुक्ताकाशी मंच के पीछे किला है. उसी थीम पर इसे बनाया जाएगा, जिससे यह किला छोटा लगे. इसका डिजाइन तैयार करवा रहे हैं. किले की थीम पर ही इसका विकास हम कराएंगे. इस काम पर 60 से 70 लाख रुपये हम खर्च करेंगे और एक अच्छा मंच बनाकर शहर को देंगे.

Intro:( ईटीवी भारत विशेष ) झांसी. ऐतिहासिक किले की तलहटी में बने मुक्ताकाशी मंच का रंग-रूप बदलने का काम शुरू होने जा रहा है। मुक्ताकाशी मंच को नए रूप में डिजाइन करते हुए इसे किले की प्रतिकृति का रूप देने की तैयारी है। फरवरी महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा और झांसी विकास प्राधिकरण को इसके लिए मंडलायुक्त से हरी झंडी मिल गई है।


Body:सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का है मंच ऐतिहासिक किले के निकट स्थित मुक्ताकाशी मंच पर बड़ी संख्या में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यहां राजनीतिक दलों के भी कार्यक्रम और जनसभाएं आयोजित होती हैं। साथ ही धर्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। यहां कार्यक्रमों के आयोजन से बतौर शुल्क झांसी विकास प्राधिकरण को आमदनी भी होती है। अब लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विकास प्राधिकरण भव्य मंच उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। जनप्रतिनिधियों ने भी दिया है प्रस्ताव विकास प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक कमिश्नर इसका निरीक्षण कर चुके हैं। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रस्ताव दिए हैं। जो प्रस्ताव सामने आए हैं, उनको ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार कराया जाएगा। कोशिश है कि इस मंच को भव्य रूप दिया जा सके और यहां होने वाले कार्यक्रमों को भी भव्यता का अहसास हो।


Conclusion:लगभग 70 लाख की लागत से होगा काम झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित कहते हैं कि मुक्ताकाशी मंच के पीछे किला है। उसी थीम पर इसे बनाया जाएगा जिससे लगे कि यह छोटा किला है। इसका डिजाइन तैयार करवा रहे हैं। किले की थीम पर ही इसका विकास हम कराएंगे। इस काम पर 60 से 70 लाख रुपये हम खर्च करेंगे और एक अच्छा मंच बनाकर शहर को दो देंगे। बाइट - सर्वेश कुमार दीक्षित - उपाध्यक्ष, झांसी विकास प्राधिकरण लक्ष्मी नारायण शर्मा झांसी 9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.