झांसी: जिले में बने ऐतिहासिक किले की तलहटी में बने मुक्ताकाशी मंच का रंग-रूप बदलने का काम शुरू होने जा रहा है. मुक्ताकाशी मंच को नए रूप में डिजाइन करते हुए इसे किले की प्रतिकृति का रूप देने की तैयारी है. फरवरी महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा. झांसी विकास प्राधिकरण को काम शुरू करने के लिए मंडलायुक्त ने हरी झंडी दे दी है.
ऐतिहासिक किले के निकट स्थित मुक्ताकाशी मंच पर बड़ी संख्या में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. मंच पर राजनीतिक दलों के कार्यक्रम और जनसभाएं के साथ धर्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. मंच पर कार्यक्रमों के आयोजन से बतौर शुल्क झांसी विकास प्राधिकरण को आमदनी भी होती है. अब लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विकास प्राधिकरण भव्य मंच उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है.
जनप्रतिनिधियों ने भी दिया है प्रस्ताव
विकास प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक कमिश्नर इसका निरीक्षण कर चुके हैं. इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रस्ताव दिए हैं. जो प्रस्ताव सामने आए हैं, उनको ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार कराया जाएगा. इस मंच को भव्य रूप दिए जाने की कोशिश की जा रही है, जिससे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी भव्यता का अहसास हो.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन में एक बच्ची की हालत ने बना दिया रियल पैडमैन
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मुक्ताकाशी मंच के पीछे किला है. उसी थीम पर इसे बनाया जाएगा, जिससे यह किला छोटा लगे. इसका डिजाइन तैयार करवा रहे हैं. किले की थीम पर ही इसका विकास हम कराएंगे. इस काम पर 60 से 70 लाख रुपये हम खर्च करेंगे और एक अच्छा मंच बनाकर शहर को देंगे.