झांसीः जिले में नशे के सौदागारों को रेल मार्ग मुफीत लग रहा है, शायद इसीलिए आए दिन अपने कारोबार को अंजाम देने के लिए नशे के सौदागर रेल मार्ग को चुन रहे हैं. ताजा उदाहरण झांसी रेलवे स्टेशन का है. यहां रविवार रात जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) ने संयुक्त रूप से मिलकर पांच नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
गौरलतब है कि झांसी जीआरपी और आरपीएफ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान उनकी नजर कुछ संदिग्ध युवक व युवतियों पर पड़ी. शक होने पर जीआरपी और आरपीएफ ने उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन सभी के पास से लगभग 30 किलो गांजा बरामद हुआ. इसके बाद इन्हें सभी को पकड़कर थाने लाया गया.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में सो रहे यात्रियों का बैग उड़ा लेती हैं ये शातिर महिलाएं, गैंग ने कबूली कई वारदातें
पूछताछ में इन्होंने अपना नाम गुडिया खातून निवासी बरनी थाना पटना बिहार हाल पता बिहारीपुर शेरपुर पुरानी दिल्ली, सोनी गुप्ता पत्नी राम मनोरथ निवासी दिल्ली, कमल किशोर निवासी तेरा परसौली थाना अरोल जिला हरदोई, भूपेन्द्र सिंह निवासी होशियारपुर नोएडा, शनि निवासी होशियारपुर नोएडा और सोनू निवासी होशियारपुर नोएडा बताया है. आरोपियों ने बताया कि यह लोग गांजा विशाखापट्टनम से लेकर आए थे, जिसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बेचना चाह रहे थे.
ये भी पढ़ें- ढाई किलो सोना लेकर फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा