ETV Bharat / city

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा 2024 तक प्रदेश के हर गांव और घर तक "टोटी" से पहुंचेगा पानी - water will reach every village and house

मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक प्रदेश के सभी गांव और घरों तक टोटी से जल पहुंच जाएगा. पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना को जमीनी स्तर पर तक ले जाने के लिए योगी सरकार भी पूरी मजबूती से काम कर रही है.

etv bharat
स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 8:41 PM IST

गोरखपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक प्रदेश के सभी गांव और घरों तक टोटी से जल पहुंच जाएगा. बुंदेलखंड भी इससे लाभान्वित हो रहा है. सबसे पहले विंध्य क्षेत्र में 2022 तक यह योजना हर घर तक पहुंच जाएगी. योजना को गति देने के लिए विभागीय अधिकारी गांव-गांव पाइप लाइन बिछाने से लेकर बाकी कार्यों में तेजी से जुटे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जमीन पर उतारने में प्रदेश की योगी सरकार भी पूरी मजबूती से डटी हुई है.

इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा कि दोनों ही ईमानदार सरकारों की बदौलत प्रदेश की जनता का भरोसा योगी और मोदी में बढ़ा है. अपराधियों का खात्मा हुआ है. सरकार ने विकास के लिए 2017 के बजट से दो गुना बजट 2022 में प्रदेश के विकास के लिए स्वीकृत किया है. यहीं नहीं संकल्प पत्र 2022 में 130 जिन बिंदुओं को शामिल किया गया था. उनमें 97 बिंदुओं पर कार्य हो इसकी राज्य सरकार ने योजना बनाते हुए बजट में भी प्रावधान करने का कार्य किया है. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी करने का समय नहीं है. वह अपने दल और संगठन को देखें जो उनके परिवारवाद की राजनीति के दलदल में फंसता जा रहा है.

पत्रकारों से बात करते स्वतंत्र देव सिंह

यह भी पढ़ें:चित्रकूट में सीएम योगी ने पौधा लगाकर की वन महोत्सव की शुरूआत

प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मचे घमासान और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की इसपर नाराजगी और लेटर के वायरल होने के संबंध में स्वतंत्र सिंह ने कहा कि, ऐसा हो ही नहीं सकता कि कोई भी विभाग का अपर मुख्य सचिव या सचिव मंत्री की सहमति के बिना कोई तबादला कर दे. यह अलग बात है कि विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग तबादलों की जिम्मेदारी दी गई होती है. उन्होंने खुद ऐसी जिम्मेदारी को निभाया है. फिलहाल विवाद जो भी हो उसमें आपसी समझ पैदा की जा रही होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक प्रदेश के सभी गांव और घरों तक टोटी से जल पहुंच जाएगा. बुंदेलखंड भी इससे लाभान्वित हो रहा है. सबसे पहले विंध्य क्षेत्र में 2022 तक यह योजना हर घर तक पहुंच जाएगी. योजना को गति देने के लिए विभागीय अधिकारी गांव-गांव पाइप लाइन बिछाने से लेकर बाकी कार्यों में तेजी से जुटे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जमीन पर उतारने में प्रदेश की योगी सरकार भी पूरी मजबूती से डटी हुई है.

इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा कि दोनों ही ईमानदार सरकारों की बदौलत प्रदेश की जनता का भरोसा योगी और मोदी में बढ़ा है. अपराधियों का खात्मा हुआ है. सरकार ने विकास के लिए 2017 के बजट से दो गुना बजट 2022 में प्रदेश के विकास के लिए स्वीकृत किया है. यहीं नहीं संकल्प पत्र 2022 में 130 जिन बिंदुओं को शामिल किया गया था. उनमें 97 बिंदुओं पर कार्य हो इसकी राज्य सरकार ने योजना बनाते हुए बजट में भी प्रावधान करने का कार्य किया है. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी करने का समय नहीं है. वह अपने दल और संगठन को देखें जो उनके परिवारवाद की राजनीति के दलदल में फंसता जा रहा है.

पत्रकारों से बात करते स्वतंत्र देव सिंह

यह भी पढ़ें:चित्रकूट में सीएम योगी ने पौधा लगाकर की वन महोत्सव की शुरूआत

प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मचे घमासान और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की इसपर नाराजगी और लेटर के वायरल होने के संबंध में स्वतंत्र सिंह ने कहा कि, ऐसा हो ही नहीं सकता कि कोई भी विभाग का अपर मुख्य सचिव या सचिव मंत्री की सहमति के बिना कोई तबादला कर दे. यह अलग बात है कि विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग तबादलों की जिम्मेदारी दी गई होती है. उन्होंने खुद ऐसी जिम्मेदारी को निभाया है. फिलहाल विवाद जो भी हो उसमें आपसी समझ पैदा की जा रही होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.