ETV Bharat / city

तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को गोरखपुर पहुंच रहे सरसंघचालक मोहन भागवत - Rashtriya Swayamsevak Sangh

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार शाम गोरखपुर पहुंच रहे हैं. सरसंघचालक गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के परिवार को संबोधित करेंगे.

etv bharat
मोहन भागवत
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 4:41 PM IST

गोरखपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं. मोहन भागवत होली के दिन 19 मार्च को शाम को गोरखपुर पहुचेंगे. वह 20, 21 और 22 मार्च को गोरखपुर में रहेंगे.

वह गोरक्षप्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे और कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के परिजनों को संबोधित करेंगे. यह बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय माधव धाम में होगी. यह जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख उपेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने दी.

इसे भी पढ़ेंः SS Chief Mohan Bhagwat बोले-हिंदू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी कराएं...पढ़िए पूरी खबर

इस संदर्भ में प्रचार प्रमुख उपेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि पूरे देश में नियमित रूप से सरसंघचालक का प्रवास होता रहता है. इसी क्रम में गोरक्ष प्रांत में भी उनका तीन दिवसीय प्रवास हो रहा. तीन दिवसीय प्रवास में कार्यकर्ताओं से कार्यों की समीक्षा करेंगे. वो 20 और 21 मार्च को मोहन भागवत संघ की संगठन श्रेणी व जागरण श्रेणी की बैठक लेंगे जिसमें प्रांत कार्यकारिणी के लोग अपेक्षित है.

वहीं, अंतिम दिन 22 मार्च को सायंकाल गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह (Guru Gambhirnath Auditorium) में संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

सरसंघचालक मोहन भागवत 22 मार्च को तारामंडल स्थित गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में स्वयं सेवकों और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा. कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है. कार्यकर्ताओं में कार्य निर्धारण के बाद तैयारियां शुरू हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं. मोहन भागवत होली के दिन 19 मार्च को शाम को गोरखपुर पहुचेंगे. वह 20, 21 और 22 मार्च को गोरखपुर में रहेंगे.

वह गोरक्षप्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे और कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के परिजनों को संबोधित करेंगे. यह बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय माधव धाम में होगी. यह जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख उपेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने दी.

इसे भी पढ़ेंः SS Chief Mohan Bhagwat बोले-हिंदू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी कराएं...पढ़िए पूरी खबर

इस संदर्भ में प्रचार प्रमुख उपेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि पूरे देश में नियमित रूप से सरसंघचालक का प्रवास होता रहता है. इसी क्रम में गोरक्ष प्रांत में भी उनका तीन दिवसीय प्रवास हो रहा. तीन दिवसीय प्रवास में कार्यकर्ताओं से कार्यों की समीक्षा करेंगे. वो 20 और 21 मार्च को मोहन भागवत संघ की संगठन श्रेणी व जागरण श्रेणी की बैठक लेंगे जिसमें प्रांत कार्यकारिणी के लोग अपेक्षित है.

वहीं, अंतिम दिन 22 मार्च को सायंकाल गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह (Guru Gambhirnath Auditorium) में संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

सरसंघचालक मोहन भागवत 22 मार्च को तारामंडल स्थित गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में स्वयं सेवकों और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा. कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है. कार्यकर्ताओं में कार्य निर्धारण के बाद तैयारियां शुरू हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.