ETV Bharat / city

विश्व पर्यावरण दिवस बनेगा खास, गोरखपुर में नगर वन योजना की पीएम मोदी देंगे सौगात - National Camp Corpus Fund

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप प्रदेश में इको टूरिज्म का दायरा और बढ़ेगा. इसके लिए गोरखपुर समेत प्रदेश के 5 शहरों को नगर वन यानी कि सिटी फॉरेस्ट का उपहार मिलने जा रहा है.

etv bharat
विश्व पर्यावरण दिवस बनेगा खास
author img

By

Published : May 10, 2022, 6:49 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप प्रदेश में इको टूरिज्म का दायरा और बढ़ेगा. इसके लिए गोरखपुर समेत प्रदेश के 5 शहरों को नगर वन यानी कि सिटी फॉरेस्ट का उपहार मिलने जा रहा है. जिसके जरिए पर्यटकों को नेचुरल पिकनिक स्पॉट और बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ का केंद्र तो मिलेगा ही, साथ ही यहां आनंद के और भी अवसर उपलब्ध होंगे.

नगर वन योजना की पीएम मोदी देंगे सौगात

गोरखपुर वन प्रभाग की ओर से चल रही तैयारियों और प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव के अनुसार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हाथों नगर वन योजना (city ​​forest plan) की वर्चुअल लांचिंग होगी. गोरखपुर में यह योजना जंगल तिनकोनिया रेंज में आरक्षित रामगढ़ कम्पार्ट नंबर-दो में 50 हेक्टेयर में बनाया जाएगा. उम्मीद है जिस दिन इसकी लांचिंग प्रधानमंत्री के हाथों होगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद रहेंगे. क्योंकि यह योजना गोरखपुर समेत प्रदेश के 5 शहरों में एक साथ शुरू होगी.

पौधारोपण अभियान 2022 के तहत वन और पर्यावरण विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में 25 नगर वन वाटिका के सृजन की रणनीति बनाई है, जिसमें गोरखपुर के अलावा आगरा के ककरेठा, झांसी के भगवंतपुरा, रायबरेली के भादोखार इकसाना और अमरोहा के सिहाली में नगर वन सृजित करने के लिए राष्ट्रीय वनीकरण और पर्यावरण विकास बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है.

इसे भी पढे़ंः योगी कैबिनेट का फैसलाः पदक विजेता खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी और अजय मिश्रा होंगे प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता

नगर वन के लिए केंद्र सरकार नेशनल कैंप कार्पस फंड से स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट एजेंसी को प्रत्येक परियोजना के लिए 2 करोड़ रुपये देगी. यह धनराशि 4 लाख प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिलेगी. गोरखपुर में नगर वन की यह योजना विनोद वन और बुढ़िया माता मंदिर के निकट बनाया जाएगा. जहां वन विभाग का पहले से रेस्ट हाउस भी बना हुआ है, जिसे शानदार इको टूरिज्म स्थल बनाने के लिए बेहतरीन प्रारूप तैयार किया गया है. इसके अलावा दूसरा वन क्षेत्र भी जिले के सूबा बाजार क्षेत्र में डेवेलप करने की योजना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और सेहत के प्रति लोग जागरूक हो सकेंगे.

नगर वन क्षेत्र में स्मृति वन, आरोग्य वाटिका, नक्षत्र वाटिका, हरिशंकर वाटिका बनाई जाएगी. जैव विविधता के लिए सजावटी झाड़ियां, बेलदार, औषधीय पौधे, पुष्प और फलों के पौधे लगाए जाएंगे. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, साइकिल ट्रैक, पाथवेज, ओपन जिम, जगर्स पार्क, बेंच समेत जन सुविधाएं विकसित की जाएंगी. यही नहीं इसमें फूड कोर्ट और ऑर्गेनिक फार्मिंग के उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे, जो लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करेंगे. इससे पर्यटकों को नेचुरल पिकनिक स्पॉट पाठ का जहां लुक मिलेगा वहीं, यह इको टूरिज्म के दायरे को बढ़ाने में भी सफल होगा. गोरखपुर में जहां यह बनाया जाना है वह शहर से करीब का हिस्सा है और इसमें साखू और सागौन के जंगल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप प्रदेश में इको टूरिज्म का दायरा और बढ़ेगा. इसके लिए गोरखपुर समेत प्रदेश के 5 शहरों को नगर वन यानी कि सिटी फॉरेस्ट का उपहार मिलने जा रहा है. जिसके जरिए पर्यटकों को नेचुरल पिकनिक स्पॉट और बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ का केंद्र तो मिलेगा ही, साथ ही यहां आनंद के और भी अवसर उपलब्ध होंगे.

नगर वन योजना की पीएम मोदी देंगे सौगात

गोरखपुर वन प्रभाग की ओर से चल रही तैयारियों और प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव के अनुसार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हाथों नगर वन योजना (city ​​forest plan) की वर्चुअल लांचिंग होगी. गोरखपुर में यह योजना जंगल तिनकोनिया रेंज में आरक्षित रामगढ़ कम्पार्ट नंबर-दो में 50 हेक्टेयर में बनाया जाएगा. उम्मीद है जिस दिन इसकी लांचिंग प्रधानमंत्री के हाथों होगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद रहेंगे. क्योंकि यह योजना गोरखपुर समेत प्रदेश के 5 शहरों में एक साथ शुरू होगी.

पौधारोपण अभियान 2022 के तहत वन और पर्यावरण विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में 25 नगर वन वाटिका के सृजन की रणनीति बनाई है, जिसमें गोरखपुर के अलावा आगरा के ककरेठा, झांसी के भगवंतपुरा, रायबरेली के भादोखार इकसाना और अमरोहा के सिहाली में नगर वन सृजित करने के लिए राष्ट्रीय वनीकरण और पर्यावरण विकास बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है.

इसे भी पढे़ंः योगी कैबिनेट का फैसलाः पदक विजेता खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी और अजय मिश्रा होंगे प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता

नगर वन के लिए केंद्र सरकार नेशनल कैंप कार्पस फंड से स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट एजेंसी को प्रत्येक परियोजना के लिए 2 करोड़ रुपये देगी. यह धनराशि 4 लाख प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिलेगी. गोरखपुर में नगर वन की यह योजना विनोद वन और बुढ़िया माता मंदिर के निकट बनाया जाएगा. जहां वन विभाग का पहले से रेस्ट हाउस भी बना हुआ है, जिसे शानदार इको टूरिज्म स्थल बनाने के लिए बेहतरीन प्रारूप तैयार किया गया है. इसके अलावा दूसरा वन क्षेत्र भी जिले के सूबा बाजार क्षेत्र में डेवेलप करने की योजना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और सेहत के प्रति लोग जागरूक हो सकेंगे.

नगर वन क्षेत्र में स्मृति वन, आरोग्य वाटिका, नक्षत्र वाटिका, हरिशंकर वाटिका बनाई जाएगी. जैव विविधता के लिए सजावटी झाड़ियां, बेलदार, औषधीय पौधे, पुष्प और फलों के पौधे लगाए जाएंगे. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, साइकिल ट्रैक, पाथवेज, ओपन जिम, जगर्स पार्क, बेंच समेत जन सुविधाएं विकसित की जाएंगी. यही नहीं इसमें फूड कोर्ट और ऑर्गेनिक फार्मिंग के उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे, जो लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करेंगे. इससे पर्यटकों को नेचुरल पिकनिक स्पॉट पाठ का जहां लुक मिलेगा वहीं, यह इको टूरिज्म के दायरे को बढ़ाने में भी सफल होगा. गोरखपुर में जहां यह बनाया जाना है वह शहर से करीब का हिस्सा है और इसमें साखू और सागौन के जंगल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.