गोरखपुरः जिले के रामगढ़ताल इलाके के तारामंडल रोड पर स्थित कानपुर के बर्रा के व्यापारी मनीष गुप्ता की सोमवार देर रात रहस्यमय हालत में मौत हो गई. उसके साथ में आए दोस्त का आरोप है कि चेकिंग के नाम पर आधी रात आई पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे बचने को वो भागा और गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली. ये बहुत ही दुखद और निंदनीय है. उप्र की भाजपा सरकार ने एनकाउंटर की जिस हिंसक संस्कृति को जन्म दिया है, ये उसी का दुष्परिणाम है. संलिप्त लोगों पर हत्या का मुक़दमा चले और उप्र को हिंसा में धकेलनेवाले इस्तीफ़ा दें.
हालांकि पुलिस का कहना है कि मनीष नशे की हालत में था और बिस्तर से उठते ही लड़खड़ा कर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कानपुर के बर्रा निवासी मनीष गुप्ता अपने दोस्त प्रदीप सिंह और हरवीर सिंह के साथ गोरखपुर घूमने आया था. सिकरीगंज का चंदन सैनी से तीनों की पुरानी दोस्ती थी. उसने ही कृष्णा पैलेश में अपने नाम पर कमरा बुक कराया था. सोमवार की रात पुलिस चेकिंग करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान एक कमरे में तीन लोगों के मौजूद होने पर पुलिस ने चेकिंग की. इसी दौरान मनीष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज लेकर गई. जहां पर उसकी मौत हो गई.
मौत की ख़बर पाने के बाद जुटे दोस्त होटल के बाहर जमकर हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है. इस मामले में कार्रवाई होना चाहिए. इसके बाद में मौके पर शाहपुर पुलिस को भेजा गया, ताकि आक्रोश को कम किया जा सके. गोरखपुर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने कहा कि तीन संदिग्धों के होटल में रुकने पर पुलिस मोके पर गई थी. होटल मैनेजर को साथ में लेकर चेकिंग के दौरान हड़बड़ाहट में एक युवक गिर गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों को तत्काल पुलिस ने जानकारी दी. डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका तो हुई झड़प
फिलहाल घटना के संबंध में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी गोरखपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल सहित छह पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया. इस प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक उत्तरी को सौंपी गई है.