गोरखपुर: लद्दाख के गलवान घाटी पर शहीद हुए भारत के जवानों को लेकर देश उबाल में है. जगह-जगह चीन के राष्ट्रपति और चीनी सामानों का पुतला दहन किया जा रहा है. वहीं जिले में आज गुरुवार को हिंदू जागरण मंच ने चीनी सामानों के साथ चीन के राष्ट्रपति का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया. साथ ही लद्दाख सीमा पर शहीद हुए भारत के जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गुरुवार को हिंदू जागरण मंच महानगर के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति के साथ-साथ चीनी सामानों का पुतला दहन किया और अपना आक्रोश जताया. साथ ही चीन के खिलाफ नारेबाजी की. जागरण मंच के लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि इस दिशा में भारत कोई कठोर कदम चीन के प्रति उठाएं और भारत देश में चीनी सामानों का पूरी तरीके से प्रतिबंध करें. वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की की वह चीनी सामानों का पूरी तरीके से बहिष्कार करें और सरकार को अपना समर्थन दें.
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मयंक पांडे, कौस्तुभ त्रिपाठी, विनय वर्मा, आशीष,मनोज, आलोक, विवेक, मनीष,जानाकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गोरखपुर: हिंदू जागरण मंच ने चीनी सामानों के साथ चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला - burnt effigy of chinese president in gorakhpur
गोरखपुर जिले में हिंदू जागरण मंच महानगर के कार्यकर्ताओं ने भारत चीन के बीच हुई झड़प के विरोध में जिले के शास्त्री चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्तायों ने सरकार से चीन के प्रति ठोस कदम उठाए जाने की मांग के साथ चीनी सामान पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया.
![गोरखपुर: हिंदू जागरण मंच ने चीनी सामानों के साथ चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला gorakhpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:46-up-gor-01-indians-anger-towards-china-visbyte-upc10035-18062020133146-1806f-1592467306-651.jpg?imwidth=3840)
गोरखपुर: लद्दाख के गलवान घाटी पर शहीद हुए भारत के जवानों को लेकर देश उबाल में है. जगह-जगह चीन के राष्ट्रपति और चीनी सामानों का पुतला दहन किया जा रहा है. वहीं जिले में आज गुरुवार को हिंदू जागरण मंच ने चीनी सामानों के साथ चीन के राष्ट्रपति का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया. साथ ही लद्दाख सीमा पर शहीद हुए भारत के जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गुरुवार को हिंदू जागरण मंच महानगर के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति के साथ-साथ चीनी सामानों का पुतला दहन किया और अपना आक्रोश जताया. साथ ही चीन के खिलाफ नारेबाजी की. जागरण मंच के लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि इस दिशा में भारत कोई कठोर कदम चीन के प्रति उठाएं और भारत देश में चीनी सामानों का पूरी तरीके से प्रतिबंध करें. वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की की वह चीनी सामानों का पूरी तरीके से बहिष्कार करें और सरकार को अपना समर्थन दें.
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मयंक पांडे, कौस्तुभ त्रिपाठी, विनय वर्मा, आशीष,मनोज, आलोक, विवेक, मनीष,जानाकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.