गोरखपुर: जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 426 कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गोरखपुर की जीआरपी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है है. जीआरपी निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर नौ से पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से कछुआ तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. उसके पास से 426 कछुएं भी बरामद हुए है.
यह भी पढ़े:अवैध शराब का गढ़ बना कुशीनगर, एक माह में 77 तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में एडिशनल एसपी जीआरपी रचना मिश्रा ने कहा कि पकड़े गए तस्कर रवि ने बताया कि वो सुल्तानपुर से कछुओं को यहां लाया था. पूर्वांचल एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जा रहा था. उन्होंने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है.