गोरखपुर: सहजनवां तहसील क्षेत्र में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी तहसील ब्लॉक और नगर पंचायतों में पशुओं से पीड़ित किसानों की समस्याओं को देखते हुए गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है, ताकि आवारा पशुओं द्वारा हो रहे किसानों के फसल के नुकसान को रोका जा सके, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा है.
सहजनवां नगर पंचायत के गहांसाड़ वार्ड में गौशाले का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. अनगिनत जगहों पर अभी भी गौशाला निर्माण कार्य में ढीलापन देखने को मिल रहा है. इस गांव में करीब तीन महीनों से हो रहे गौशाला निर्माण कार्य में काफी धीमी गति पाई गई है. निर्माण कार्य में जो सामग्री प्रयोग की जा रही है उसमे भी बड़ी अनियमितता देखने को मिली. तीन महीनों से हो रहा निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग एक करोड़ साठ लाख है.
30अप्रैल तक निर्माण कार्य भी पूरा करना है. हम स्वयं वहां एक बार जाकर जांच कर चुके हैं, जिसमे निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे मटेरियल को संदेह होने पर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-कमलेश कुमार साही, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी