गोरखपुर: गोरखपुर में प्रेम संबंधों के चलते हत्या की घटना सामने आई है. मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र का है, जहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के घर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया, जिसका प्रेमिका के भाई ने विरोध किया. विरोध किये जाने पर प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को गोली मार दी, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी और उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रेम संबंधों के चलते हुई हत्या
- एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के घर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया.
- जिसका प्रेमिका के भाई द्वारा विरोध करने पर लड़के ने भाई को गोली मार दी.
- जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी और उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
- धारदार हथियार से हमला करने पर प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई.
- प्रेमिका के भाई का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आज सुबह ये घटना हुई है, जिसमें एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पर मिलने गया था, जहां लड़की के घरवालों ने प्रेमी को पकड़ लिया. इसके बाद लड़के ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में लड़की के भाई को गोली लग गई, इसके बाद लड़की के घरवालों ने प्रेमी की लाठी-डंडो से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. वहीं लड़की के भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- सुनील कुमार गुप्ता, एसएसपी