गोरखपुर: गोरखपुर में डेंगू का कहर लगातार जारी है. जिसके कारण एक के बाद एक कई लोग डेंगू की चपेट में आते जा रहे हैं. पीड़ित अपना इलाज अलग-अलग अस्पतालों में करा रहे हैं. वहीं प्रदेश सरकार के साफ सफाई के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.
बढ़ने लगी स्वास्थ्य विभाग की चिंता
- जिले के तुर्कमानपुर मोहल्ले में बीते दिनों से डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
- बीते कुछ दिनों से मोहल्ले में दर्जनों की संख्या में लोग डेंगू की चपेट आ चुके हैं.
- एक ही मोहल्ले में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
- डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की चिंता बढ़ने लगी है.
- स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत तिवारी के अनुसार अब तक 278 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है.
- यह मरीज गोरखपुर के जिला अस्पताल के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज ले रहे हैं.
- मरीजों के लिए गए सैंपलों में से 65 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, 56 के पार हुई संख्या