गोरखपुर: यहां नाबार्ड की ओर से तीन दिवसीय शरद मेला हो रहा है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाने वाले उत्पादों को उचित मंच मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. इस मेले में सभी लोग काला लहसुन देखकर हैरान हो जा रहे हैं.
काले लहसुन के लाभ कई हैं. इससे बंद नसों को खोलने, ब्लड शुगर, लीवर, कैंसर, दिल की जानलेवा बीमारियों से निजात मिलती है. साथ ही ये इम्यूनिटी भी बढ़ता है. विजय कुमार कनौजिया की टीम ये उत्पाद बाजार में लाई. नाबार्ड के अधिकारी और यहां आने वाले लोग इसकी सराहना कर रहे हैं.
विजय ने कहा कि उन्होंने गोरखपुर में इस काले लहसुन का उत्पादन करने के लिए टीम तैयार की. वो पिछले 6 महीने से लगातार प्रयास कर रहे थे. लोग यहां फायदा जानने के बाद काले लहसुन खरीद रहे हैं. नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक दीप्ति पंत ने विजय की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. यूं तो मेले में कई स्टॉल लगे हैं, लेकिन काला लहसुन देखने और उसके बारे में जानने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप