गोरखपुर: यूपी लोकसभा 2019 का चुनाव नजदीक आ गया है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अपनी कमर कस चुका है. चुनाव को लेकर पुलिस गोरखपुर जिले के हर क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है जिससे अराजक तत्व और चुनाव में किसी भी तरह की रुकावट न होने पाए. इसी को लेकर लगातार जिले में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
उसी कड़ी में बुधवार को गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौराहे से फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ और एसएसबी की टीम सम्मिलित हुई.
गोरखपुर के कई अधिकारी भी इस फ्लैग मार्च में सम्मिलित हुए.वहीं गोरखपुर के प्रशासनिक अधिकारी इस चुनाव को शातिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे इंतजाम कर चुके हैं. उनका कहना है कि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा.