नई दिल्ली/गाजियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह इन दिनों पोलैंड में हैं. वहां से वह 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को फ्लाइट से भारत भेज रहे हैं. वीके सिंह यूक्रेन के खतरनाक हालात का सामना करके पोलैंड आए स्टूडेंट्स से बातचीत कर रहे हैं.
वीके सिंह का मानना है कि इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स अपनी आपबीती पर किताब लिखेंगे. वीके सिंह कहते हैं कि यह किताब जरूर हिट साबित होगी. फ्लाइट में सवार छात्रों के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.
पोलैंड से भारत आ रही इस फ्लाइट में वीके सिंह करीब 200 स्टूडेंट्स के बीच हैं. स्टूडेंट्स उनकी बात सुन रहे हैं. यह फ्लाइट पोलैंड के रेजेज़ो एयरपोर्ट से रवाना की गई. इस वीडियो में वीके सिंह स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई करते नजर आ रहे हैं.
यूक्रेन से किसी तरह जान बचाकर पोलैंड पहुंचे स्टूडेंट्स भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं. जनरल वीके सिंह की बातों पर छात्र तालियां बजाते दिखाई पड़ रहे हैं. इस पर वीके सिंह कहते हैं कि आप सभी स्टूडेंट्स इसी तरह से हमेशा खुश रहिए.
इसे भी पढे़ं: यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं ने सुनायी आपबीती, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
इन शुभकामनाओं के साथ वीके सिंह स्टूडेंट्स को किताब लिखने की सलाह भी देते हैं. वीडियो में एक छात्र ने पोलैंड से उन्हें इंडिया भेजने के लिए वहां के अफसरों के साथ ही भारत सरकार का धन्यवाद भी दिया है.
पिछले कई दिनों से वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड में हैं. पोलैंड और यूक्रेन के बॉर्डर से वह लगातार स्टूडेंट्स को इवैक्युएट करके भारत भेजने में मदद कर रहे हैं. करीब 3000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पोलैंड यूक्रेन बॉर्डर से इवैक्युएट कराया गया है.