गाजियाबाद: जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में गाड़ी टच हो जाने के विवाद के बाद दूसरी गाड़ी में सवार दबंग युवक ने पिस्टल तान दी. इसका एक लाइव वीडियो सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दरअसल, बीजेपी किसान मोर्चा के महामंत्री अपनी बहन के साथ गाड़ी से जा रहे थे. उनकी गाड़ी मामूली रूप से एक दूसरी कार से टच हो गई. इसके बाद दूसरी गाड़ी में सवार व्यक्ति निकला और उसने पिस्टल निकाल ली. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. इसके बाद भीड़ ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया. वीडियो को देखकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अब नहीं लगाने होंगे नगर निगम के चक्कर, ऑनलाइन खुद तय कर सकेंगे अपने घर का हाउस टैक्स
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप