ETV Bharat / city

फिरोजाबाद में कांच उद्योग को बड़ी राहत, निर्यात में मिलेगी सहूलियत

उत्तर प्रदेश सरकार (UP government boosts glass exports) ने कांच उद्योग को बढ़ावा दिया है. प्रदेश सरकार ने कांच निर्यात (glass export in firozabad) को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंटेनर भाड़े पर अनुदान की राशि को बढ़ाया जाएगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 2:45 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में आर्थिक मंदी से जूझ रहे कांच उद्योग को उत्तर प्रदेश सरकार (UP government boosts glass exports) ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश सरकार ने कांच निर्यात (glass export in firozabad) को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंटेनर भाड़े पर अनुदान की राशि को बढ़ाया जाएगा और कांच के आइटम्स की गुणवत्ता की जांच के लिए टेस्टिंग लैब की भी स्थापना पर विचार होगा.

फिरोजाबाद का कांच उद्योग (glass export in firozabad) का पूरे देश में ही नहीं दुनिया में भी प्रसिद्ध है. यहां निर्मित होने वाले तमाम उत्पाद जिनमें ग्लास हेंडीक्राफ्ट आइटम जैसे फ्लॉवर पॉट, केंडल स्टैंड, क्रिसमस डेकोरेशन, हेंगिंग लाइट्स शामिल हैं. इनका निर्यात अमेरिका के अलावा अन्य यूरोपीय देश जैसे हॉलेंड, जर्मनी, इटली, रोम आदि में होता है. फिरोजाबाद के लगभग 100 कारोबारी प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से इस निर्यात के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. फिरोजाबाद से करीब ढाई हजार करोड़ का सालाना निर्यात होता है.

जानकारी देते कांच कारोबारी मुकेश बंसल टोनी

500 करोड़ का प्रयत्क्ष और 2,000 करोड़ का अप्रत्यक्ष रूप से निर्यात (glass export in firozabad) होता है. कोविड काल में यह कारोबार काफी प्रभावित हुआ और करोड़ों रुपयों के घाटे के कारण कारोबारियों में निराशा छा गई. कारोबारी व्यवस्था थोड़ी सी पटरी पर आ ही रही थी कि, रूस-यूक्रेन युद्ध ने इस कारोबार को जोर का झटका दिया. जिसकी मंदी को निर्यातक अभी तक झेल रहे है, लेकिन अब राहत की बात यह है कि, यूपी सरकार निर्यातकों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश कर रही है. उन्हें नई सुविधाओं प्रदान करने के बारे में विचार किया जा रहा है.

पढें- अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेंगी नौकरियां, योगी सरकार लगाएगी विशेष रोजगार मेले

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Navneet Sehgal) की अध्यक्षता में बैठक हुई. उसमें कंटेनर भाड़े पर मिलने वाली छूट का दायरा 12 से बढ़ाकर 20 फीसदी किया गया है. इसी तरह विदेश यात्रा भत्ता (foreign travel allowance) में भी इजाफा किया गया है. कांच निर्यातक मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि, सरकार का यह कदम सराहनीय है. इससे निश्चित तौर पर निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा. उद्योग विभाग के उपायुक्त पंकज निर्वाण का कहना है कि, लखनऊ में हुई बैठक में फिरोजाबाद (firozabad glass industry) में कांच की क्वालिटी टेस्टिंग के लिए एक लैब की स्थापना किये जाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर अपर मुख्य सचिव ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया है.

पढें- फेसबुक पोस्ट से कासगंज एसपी को धमकी, लिखा- शेर को छेड़ने की कोशिश मत करना वरना अंजाम बुरा होगा

फिरोजाबाद: जिले में आर्थिक मंदी से जूझ रहे कांच उद्योग को उत्तर प्रदेश सरकार (UP government boosts glass exports) ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश सरकार ने कांच निर्यात (glass export in firozabad) को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंटेनर भाड़े पर अनुदान की राशि को बढ़ाया जाएगा और कांच के आइटम्स की गुणवत्ता की जांच के लिए टेस्टिंग लैब की भी स्थापना पर विचार होगा.

फिरोजाबाद का कांच उद्योग (glass export in firozabad) का पूरे देश में ही नहीं दुनिया में भी प्रसिद्ध है. यहां निर्मित होने वाले तमाम उत्पाद जिनमें ग्लास हेंडीक्राफ्ट आइटम जैसे फ्लॉवर पॉट, केंडल स्टैंड, क्रिसमस डेकोरेशन, हेंगिंग लाइट्स शामिल हैं. इनका निर्यात अमेरिका के अलावा अन्य यूरोपीय देश जैसे हॉलेंड, जर्मनी, इटली, रोम आदि में होता है. फिरोजाबाद के लगभग 100 कारोबारी प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से इस निर्यात के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. फिरोजाबाद से करीब ढाई हजार करोड़ का सालाना निर्यात होता है.

जानकारी देते कांच कारोबारी मुकेश बंसल टोनी

500 करोड़ का प्रयत्क्ष और 2,000 करोड़ का अप्रत्यक्ष रूप से निर्यात (glass export in firozabad) होता है. कोविड काल में यह कारोबार काफी प्रभावित हुआ और करोड़ों रुपयों के घाटे के कारण कारोबारियों में निराशा छा गई. कारोबारी व्यवस्था थोड़ी सी पटरी पर आ ही रही थी कि, रूस-यूक्रेन युद्ध ने इस कारोबार को जोर का झटका दिया. जिसकी मंदी को निर्यातक अभी तक झेल रहे है, लेकिन अब राहत की बात यह है कि, यूपी सरकार निर्यातकों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश कर रही है. उन्हें नई सुविधाओं प्रदान करने के बारे में विचार किया जा रहा है.

पढें- अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेंगी नौकरियां, योगी सरकार लगाएगी विशेष रोजगार मेले

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Navneet Sehgal) की अध्यक्षता में बैठक हुई. उसमें कंटेनर भाड़े पर मिलने वाली छूट का दायरा 12 से बढ़ाकर 20 फीसदी किया गया है. इसी तरह विदेश यात्रा भत्ता (foreign travel allowance) में भी इजाफा किया गया है. कांच निर्यातक मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि, सरकार का यह कदम सराहनीय है. इससे निश्चित तौर पर निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा. उद्योग विभाग के उपायुक्त पंकज निर्वाण का कहना है कि, लखनऊ में हुई बैठक में फिरोजाबाद (firozabad glass industry) में कांच की क्वालिटी टेस्टिंग के लिए एक लैब की स्थापना किये जाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर अपर मुख्य सचिव ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया है.

पढें- फेसबुक पोस्ट से कासगंज एसपी को धमकी, लिखा- शेर को छेड़ने की कोशिश मत करना वरना अंजाम बुरा होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.