ETV Bharat / city

फिरोजाबाद में बंदरों का आतंक, चार दिनों में 15 लोगों को काटा - नगला सिकन्दर गांव

फिरोजाबाद के पचोखरा थाना क्षेत्र में बंदरों और लगूंरों का आंतक जारी है. बंदरों ने बीते चार दिनों में 15 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसमें से दो की हालात गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया है.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में बंदरों का आतंक
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:44 AM IST

फिरोजाबादः जिले के पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव नगला सिकन्दर में बंदर और लंगूर ने दहशत मचा रखा है. ग्रामीणों के मुताबिक, बीते चार दिनों में इन बंदरों और लंगूरों ने 15 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल है. बुधवार को भी इन बंदरो ने दो बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे ये बुरी तरह घायल हो गए. परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए टूंडला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है.

ग्रामीणों के अनुसार, फिरोजाबाद के नगला सिकन्दर गांव में इन दिनों बंदरों के खौफ से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. पलक झपकते ही यह बंदर ग्रामीणों पर हमला बोल देते हैं और ग्रामीणों को लहूलुहान कर देते हैं. नगला सिकन्दर के रहने वाले ग्रामीण मनमोहन सिंह ने बताया कि गांव में करीब 200 के आसपास बंदर और लंगूर हैं. जिन्होंने बीते चार दिनों में 15 से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया है. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया है.

जानकारी देते ग्रामीण

बुधवार को भी इन बंदरों ने गांव के दो बालकों को उस वक्त लहूलुहान कर दिया, जब वो खेल रहे थे. बंदरों के खौफ से ग्रामीण दहशत में हैं और घरों से भी निकलने से कतराने लगे हैं. नगला सिकन्दर गांव के मनमोहन सिंह ने बताया कि इन बंदरों ने गांव के सभी मोहल्लों में रहने वाले ग्रामीणों को आतंकित कर रखा है. प्रशासन को चाहिए कि इन बंदरों का कुछ इंतजाम हो, जिससे लोगों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ेंः लंपी वायरस के मामले मिलने से बढ़ी पशुपालन विभाग की चिंता, उठाए जा रहे हैं ये कदम

फिरोजाबादः जिले के पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव नगला सिकन्दर में बंदर और लंगूर ने दहशत मचा रखा है. ग्रामीणों के मुताबिक, बीते चार दिनों में इन बंदरों और लंगूरों ने 15 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल है. बुधवार को भी इन बंदरो ने दो बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे ये बुरी तरह घायल हो गए. परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए टूंडला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है.

ग्रामीणों के अनुसार, फिरोजाबाद के नगला सिकन्दर गांव में इन दिनों बंदरों के खौफ से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. पलक झपकते ही यह बंदर ग्रामीणों पर हमला बोल देते हैं और ग्रामीणों को लहूलुहान कर देते हैं. नगला सिकन्दर के रहने वाले ग्रामीण मनमोहन सिंह ने बताया कि गांव में करीब 200 के आसपास बंदर और लंगूर हैं. जिन्होंने बीते चार दिनों में 15 से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया है. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया है.

जानकारी देते ग्रामीण

बुधवार को भी इन बंदरों ने गांव के दो बालकों को उस वक्त लहूलुहान कर दिया, जब वो खेल रहे थे. बंदरों के खौफ से ग्रामीण दहशत में हैं और घरों से भी निकलने से कतराने लगे हैं. नगला सिकन्दर गांव के मनमोहन सिंह ने बताया कि इन बंदरों ने गांव के सभी मोहल्लों में रहने वाले ग्रामीणों को आतंकित कर रखा है. प्रशासन को चाहिए कि इन बंदरों का कुछ इंतजाम हो, जिससे लोगों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ेंः लंपी वायरस के मामले मिलने से बढ़ी पशुपालन विभाग की चिंता, उठाए जा रहे हैं ये कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.