फिरोजाबाद : जनपद में सरकारी राशन के गेहूं में चोरी का खेल पकड़ा गया है. इस मामले में राज्य भंडारण निगम के गोदाम प्रबंधक और एक ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक ट्रक में 600 बोरी गेहूं भरकर दूसरी जगह भेजा जा रहा था. रास्ते में पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया तो उसमें गेहूं की 638 बोरियां मिलीं. ऐसे में सवाल यहै कि ट्रक में 38 बोरी ज्यादा कैसे आ गईं. मैनेजर द्वारा कोई समुचित जवाब न देने पर उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है. ट्रक को सीज कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
राशन का गेहूं जो दुकानों पर बंटने के लिए जाता है, उसकी एक निश्चित व्यवस्था है. एफसीआई गोदाम से यह गेहूं ट्रक के जरिये ब्लाॅक स्तर पर गोदामों में जाता है. वहां से इसका वितरण होता है. फ़िरोज़ाबाद में अफसरों ने इस योजना में भी चोरी का जुगाड़ तलाश लिया. इसकी पोल तब खुली जब सोमवार को एफसीआई गोदाम से एक ट्रक गेहूं की 600 बोरिया लेकर एक ब्लाॅक के लिए रवाना हुआ. पुलिस को किसी तरह जानकारी मिल गयी कि इस ट्रक में कुछ गड़बड़ है. पुलिस ने जब ट्रक को रोककर एसडीएम, खाद्य विपणन विभाग (Food Marketing Department) के अफसरों को बुलाकर उसमें बोरियों की गिनती करायी तो बोरियों की संख्या 638 निकली. यानी गेहूं की 38 बोरियों को चोरी कर ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें-नई बसों की खरीद में फंसा पैसे का पेंच, सरकार को रोडवेज का निपटाना है 539 करोड़ रुपये
प्रारंभिक जांच में राज्य भंडारण निगम के गोदाम प्रबंधक की मिलीभगत उजागर हुई. इस मामले में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रवि प्रकाश यादव ने गोदाम प्रबंधक महेश चंद्र यादव और ट्रक चालक झाऊ लाल के खिलाफ मंगलवार को नारखी थाने में केस दर्ज कराया था. थाना नारखी पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी कि आरोपी मैनेजर महेश चंद्र और ट्रक ड्राइवर झाऊलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ट्रक लदे गेहूं को दूसरे ट्रक द्वारा संबंधित गोदाम पर भेज दिया गया है. जिस ट्रक में यह गेहूं लदा था, उसे कब्जे में ले लिया गया है. पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप