फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा पर कटाक्ष किया. वे जिले के सिरसागंज इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र की हर बात झूठ है. भाजपा के छोटे नेता छोटे और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने हमारे रिश्तेदारों को टिकिट देकर हम पर लगे परिवादवाद के आरोपों से तो निजात दिलाने का काम किया है. हमारी फसलों को तो जानवर बर्बाद कर ही रहे हैं लेकिन हमें यह भी अपने वोटों को भी बचाने की जरूरत है. अखिलेश इस दौरान अपने घोषणा पत्र को भी लोगों के बीच रखा और कहा कि वह डायल 100 और एम्बुलेंस की संख्या को दोगुना करेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारी तबका काफी प्रभावित रहा. लिहाज उसकी भी हर सम्भव मदद की जायेगी. सिरसागंज के विकास के लिए जो भी कदम जरूरी होंगे, वे उठाये जायेंगे. यहां की आलू की बेल्ट जो कि कन्नौज तक जाती है, ऐसे में आलू की फसल का पूरा दाम किसानों को मिले, इसके भी इंतजाम किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः पहले चरण से ही साफ, भाजपा का सूबे में होगा सफायाः अखिलेश
बीजेपी के घोषणा पत्र को अखिलेश ने फर्जी बताया. साथ ही कहा कि भाजपा अब सस्ती बिजली देने की बात कह रही है, लेकिन पांच साल तक जनता से ज्यादा पैसा क्यों वसूला? इसका भी जवाब उसे देना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कानून व्यवस्था ठीक करने की बात कहती है, लेकिन हाथरस जैसी घटनाएं इनकी पोल खोलने के लिए काफी है. सबसे ज्यादा फेंक इनकाउंटर, माफियाओं का क्रिकेट खेलना और आईपीएस अफसरों का फरार चलना यह उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के सुशासन की हकीकत है.
गौरतलब है कि फिरोजाबाद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. यहां की सिरसागंज सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. खुद मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव बीजेपी की टिकट पर मैदान में हैं. इस सीट के लिए सपा ने सर्वेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप