फिरोजाबादः जिले में साल 2019 में एक दलित युवती के साथ हुए समूहिक दुष्कर्म (firozabad gang rape) के मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. सोमवार को सिरसागंज थाने की पुलिस ने दो आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम की घोषणा की. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे हैं. तीन साल बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने यह कदम उठाया है.
इसे भी पढ़ेंः रंगरेलियां मनाते हुए सिपाही का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
सिरसागंज थाने के पुलिस इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि साल 2019 में जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र की रहनी वाली एक दलित युवती के साथ समूहिक दुष्कर्म की घटना को दो युवकों ने अंजाम दिया था. इस मामले में मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर लभौआ निवासी अंकित उर्फ सवेंद्र पुत्र साहूकार सिंह और प्रशांत पचौरी पुत्र सोम प्रकाश निवासी दखिनारा थाना शिकोहाबाद के खिलाफ धारा 376 डी और एससी, एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गयी थी. पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न हो सकी थी. मामले की विवेचना सीओ सिरसागंज द्वारा की जा रही है. आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है. जो भी व्यक्ति इन फरार आरोपियों की जानकारी देगा उसे ये धनराशि से पुरस्कार में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने वाला पुलिस आरोपी गिरफ्तार