ETV Bharat / city

फ़िरोज़ाबाद में लोहे का स्वागत द्वार गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - collapse of iron gate.

10 दिन पहले लोहे का स्वागत द्वार गिरने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी.

युवक की इलाज के दौरान मौत
युवक की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:59 PM IST

फ़िरोज़ाबाद : जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले लोहे का स्वागत द्वार गिरने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. शाम को मृतक का शव उसके घर पहुंचा तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. सदर विधायक मनीष असीजा भी मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया.

20 अप्रैल को फ़िरोज़ाबाद के उत्तर कोतवाली इलाके में एक हादसा हुआ था. यहां कोटला रोड पर जैन समाज का एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम के लिए स्वागत द्वार भी बनाये गए थे जो लोहे के थे. तेज हवा की वजह से एक स्वागत द्वार गिर गया. इत्तफाक से जिस समय स्वागत द्वार गिरा उसी समय बाइक सवार दो युवक तरुण और नमन निवासी पेमेश्वर गेट वहां से गुजर रहे थे. स्वागत द्वार गिर जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आगरा रेफर किया गया था. ज्यादा हालत बिगड़ने पर नमन को जयपुर रेफर कर दिया था. यहां इलाज के दौरान नमन की मौत हो गई. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें-पुलिस ने दो विदेशियों को किया गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट पर भारत से घूम आए विदेश

तरुण दोस्त के साथ मौसेरी बहन की शादी में जा रहा था. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि तरुण और नमन आपस मे गहरे दोस्त थे. तरुण की मौसेरी बहन की 20 अप्रैल को जलेसर रोड़ स्थित एक मैरिज होम में शादी थी. तरुण अपने दोस्त नमन के साथ उसी मैरिज होम में जा रहा था जहां हादसा हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फ़िरोज़ाबाद : जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले लोहे का स्वागत द्वार गिरने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. शाम को मृतक का शव उसके घर पहुंचा तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. सदर विधायक मनीष असीजा भी मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया.

20 अप्रैल को फ़िरोज़ाबाद के उत्तर कोतवाली इलाके में एक हादसा हुआ था. यहां कोटला रोड पर जैन समाज का एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम के लिए स्वागत द्वार भी बनाये गए थे जो लोहे के थे. तेज हवा की वजह से एक स्वागत द्वार गिर गया. इत्तफाक से जिस समय स्वागत द्वार गिरा उसी समय बाइक सवार दो युवक तरुण और नमन निवासी पेमेश्वर गेट वहां से गुजर रहे थे. स्वागत द्वार गिर जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आगरा रेफर किया गया था. ज्यादा हालत बिगड़ने पर नमन को जयपुर रेफर कर दिया था. यहां इलाज के दौरान नमन की मौत हो गई. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें-पुलिस ने दो विदेशियों को किया गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट पर भारत से घूम आए विदेश

तरुण दोस्त के साथ मौसेरी बहन की शादी में जा रहा था. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि तरुण और नमन आपस मे गहरे दोस्त थे. तरुण की मौसेरी बहन की 20 अप्रैल को जलेसर रोड़ स्थित एक मैरिज होम में शादी थी. तरुण अपने दोस्त नमन के साथ उसी मैरिज होम में जा रहा था जहां हादसा हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.