फिरोजाबाद : जनपद में यमुना नदी में डूबे युवक का शव कल 30 अप्रैल की शाम बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद सदर विधायक मनीष असीजा रविवार को जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम गृह पहुंचे. पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही उन्हें हर सम्भव मदद का भी भरोसा दिया.
घटना बसई मोहम्मपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर यमुना घाट की है. यहां 29 अप्रैल को रसूलपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी 27 वर्षीय गौरव अग्रवाल पुत्र अवध विहारी गौशाला में अपने देवताओं की स्थापना करने गए थे. कार्यक्रम के पश्चात जब गौरव स्नान के लिए यमुना नदी में घुसा तो उसका पैर फिसल गया और वह उसमें डूब गया. इस घटना से हड़कंप मच गया. परिजनों द्वारा जानकारी देने पर पुलिस और स्थानीय गोताखोर भी पहुंचे लेकिन गौरव का पता नहीं चल सका.
यह भी पढ़ें-नशे के सौदागर को मिली 10 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी लगा
30 अप्रैल की शाम एक युवक का शव नहर में तैरने की जानकारी मिलने पर गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त गौरव के रूप में हुई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. गौरव की मौत की जानकारी मिलते ही बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया. विधायक ने जिला प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए भी कहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप