बुलंदशहर: प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 की शुरुआत होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. लीग की शुरुआत होने से पहले जगह-जगह हो रहे कबड्डी के टूर्नामेंट्स में पहुंचकर यूपी योद्धा टीम के कोच अर्जुन सिंह नए खिलाड़ियों को खोज रहे हैं. बुलंदशहर पहुंचे अर्जुन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं, जिससे टीम अच्छा प्रदर्शन कर सके.
क्रिकेट और बैडमिंटन खेलों के बाद अब पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि प्रो कबड्डी लीग भी अपनी छाप देशभर में छोड़ती जा रही है. यही वजह है कि लगातार यहां टीआरपी भी बढ़ी है तो वहीं फिर एक बार प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 की शुरुआत कुछ महीने बाद होने वाली है, जिसे लेकर सभी अपनी-अपनी टीम में शानदार और बेहतरीन कबड्डी प्लेयर्स का चयन कर शामिल करना चाहते हैं.
अर्जुन सिंह वर्तमान में यूपी योद्धा टीम के कोच
यूपी योद्धा टीम टॉप थ्री रह चुकी है, लेकिन अब फिर एक बार खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. मशहूर कबड्डी प्लेयर रहे अर्जुन सिंह वर्तमान में यूपी योद्धा टीम के कोच हैं. अर्जुन सिंह का कहना है कि देश के अलग-अलग जगह में होने वाले टूर्नामेंट्स पर उनकी निगाहें हैं. इन दिनों देश भर के तमाम टूर्नामेंट्स में जाकर टीम के लिए अच्छे खिलाड़ियों की तलाश की जा रही है, जिससे सर्वश्रेष्ठ टीम बनाई जा सके.
खिलाड़ियों का होगा ट्रायल
अर्जुन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह नए खिलाड़ियों को भी देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि यूपी योद्धा टीम के चयन के लिए नामी खिलाड़ियों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर नई प्रतिभाओं को भी देख रहे हैं, जिससे नए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम कर लिए सलेक्ट कर रहे हैं. उसके बाद सभी चयनित किये गए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा और इसके बाद फाइनल लिस्ट सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तैयार कर टीम की घोषणा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, लोगों को गंगा की आर्थिक अहमियत समझाई जाए
अर्जुन सिंह इससे पूर्व में दबंग दिल्ली कबड्डी टीम के कोच भी रह चुके हैं. अर्जुन सिंह ने पटना टीम का कोच रहते हुए टीम ने प्रदर्शन किया तो प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट में चैंम्पियनशिप पटना टीम को मिली थी. उनका कहना है कि अनुशासन चाहे सार्वजनिक जीवन में हो और चाहे खेलों में अनुशासन से मंजिल आसान हो जाती है.