ETV Bharat / city

जयंत चौधरी ने कहा- गठबंधन की रैली से विपक्षियों का शुगर लेवल और बीपी बढ़ा - बुलंदशहर न्यूज

बुलंदशहर में शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव युवा नेता जयंत चौधरी की साझा चुनावी रैली थी, जिसमें पहले मायावती ने भाषण दिया बाद में जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित किया.

जयंत चौधरी ने रैली को किया संबोधित.
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 10:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में शनिवार को गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव युवा नेता जयंत चौधरी की साझा चुनावी रैली थी. सबसे पहले मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

जयंत चौधरी ने रैली को किया संबोधित.


गठबंधन की साझा रैली में माया के बाद जयंत ने दिया भाषण


रैली में बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थकों के अलावा समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यकर्ता भी सुबह से ही रैली में पहुंचने शुरू हो गए थे.

⦁ बीएसपी सुप्रीमो हेलीकॉप्टर से चुनावी रैली में अपने भाई आनन्द और दो भतीजों के साथ पहुंची थी.

⦁ मायावती ने इस रैली में सबसे पहले भाषण दिया उसके बाद आरएलडी के युवा नेता जंयत चौधरी का नाम लेते हुए भाषण देने के लिए बुलाया.

जयंत भाजपा पर जमकर बरसे

⦁ जयंत चौधरी ने अपने भाषण की शुरुवात राम-राम जी कहकर की.

⦁ उत्साहित भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से रैली में अपार जनसमूह आया है. उसे देखकर विपक्ष के नेताओं का शुगर लेवल और बीपी भी बढ़ गया होगा.

⦁ युवा नेता ने बिना नाम लिए पीएम पर भी तंज कसा जयंत ने कहा कि सत्ता में बैठे नेता बहरूपिये हैं.

⦁ जयंत ने आगे कहा कि पांच साल पहले एक नेता चाय वाला बनकर आया था,लेकिन चाय में चीनी नहीं हैं.

⦁ उन्होंने फिर चुटकी ली और कहा कि उसके बाद पकौड़े तलने की बातें हुईं पकौड़ों में नमक नहीं था और अब चौकीदारी की बातें हो रही हैं.

बुलंदशहर: जिले में शनिवार को गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव युवा नेता जयंत चौधरी की साझा चुनावी रैली थी. सबसे पहले मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

जयंत चौधरी ने रैली को किया संबोधित.


गठबंधन की साझा रैली में माया के बाद जयंत ने दिया भाषण


रैली में बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थकों के अलावा समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यकर्ता भी सुबह से ही रैली में पहुंचने शुरू हो गए थे.

⦁ बीएसपी सुप्रीमो हेलीकॉप्टर से चुनावी रैली में अपने भाई आनन्द और दो भतीजों के साथ पहुंची थी.

⦁ मायावती ने इस रैली में सबसे पहले भाषण दिया उसके बाद आरएलडी के युवा नेता जंयत चौधरी का नाम लेते हुए भाषण देने के लिए बुलाया.

जयंत भाजपा पर जमकर बरसे

⦁ जयंत चौधरी ने अपने भाषण की शुरुवात राम-राम जी कहकर की.

⦁ उत्साहित भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से रैली में अपार जनसमूह आया है. उसे देखकर विपक्ष के नेताओं का शुगर लेवल और बीपी भी बढ़ गया होगा.

⦁ युवा नेता ने बिना नाम लिए पीएम पर भी तंज कसा जयंत ने कहा कि सत्ता में बैठे नेता बहरूपिये हैं.

⦁ जयंत ने आगे कहा कि पांच साल पहले एक नेता चाय वाला बनकर आया था,लेकिन चाय में चीनी नहीं हैं.

⦁ उन्होंने फिर चुटकी ली और कहा कि उसके बाद पकौड़े तलने की बातें हुईं पकौड़ों में नमक नहीं था और अब चौकीदारी की बातें हो रही हैं.

Intro:आम तौर पर देखा जाता है कि अक्सर जो सबसे सीनियर और प्रमुख नेता होता है वह सबसे आखिर में अपना भाषण दिया करता है ,लेकिन आज मायावती ने इस परंपरा को तोड़ते हुए पहले खुद चुनावी भाषण दिया, और अपने बाद गठबन्धान के सहयोगी दल आरएलडी के नेता जयंत चौधरी को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया,और जब राष्ट्रीय लोकदल नेता के भाषण को युवाओं और कार्यकर्ताओं ने खूब सराहा,और तालियों की बौछार पर बौछार होती रही। रिपोर्ट देखिये।




Body:बुलंदशहर में आज गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव युवा नेता जयंत चौधरी की साझा चुनावी रैली थी,गठबन्धन की इस रैली में यूं तो तीनों पार्टी के नेता खासी तादाद में मौजूद थे , लेकिन शबे पहले मायावती ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया तो लोगों और युवा कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी रही ,दरअसल गठबन्धान की रैली में अच्छी खासी संख्या में युवा मौजूद थे, बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थकों के अलावा समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यकर्ता भी सुबह से ही रैली में पहुंचने शुरू हो गए थे,तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल के भी जिलेभर के पार्टी पदाधिकारियों समेत अनेकों समर्थक और कार्यकर्ता भी अपने चहेते नेता को सुनने को बेताब थे ,लेकिन जैसे ही बीएसपी सुप्रीमो हेलीकॉप्टर से चुनावी रैली में अपने भाई आनन्द और दो भतीजों आकाश और विशु के साथ मंच पर पहुंचीं तो स्वागत सत्कार के बाद सीधे बीएसपी सुप्रीमों का भाषण शुरू हो गया,इस दौरान कई समर्थक मायूस भी दिखे तो एक बार को लगा कि शायद अब आरएलडी राष्ट्रीय महासचिव का वक्तव्य नहीं होगा,लरकीं जब खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना चुनावी भाषण समाप्त किया तो उससे पहले उन्होंने आरएलडी के युवा नेता का नाम लेते हुए भाषण देने की अपील की साथ ही कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा मिल गयी उसके बाद जब युवा तेजतर्रार नेता ने माइक सम्भालते ही अपने अनोखे अंदाज में सभी को कहा राम राम जी.जिसपर काफी देर तक तालियां बजती रहीं ,उसके बाद जयंत लगातार सबसे पहले य्यूपी के सीएम पर हमलावर हुए और उसके बाद उन्होंने सत्ताधारी दल के नेताओं को बहरूपिया तक कह दिया,पूरे समय तालियों की बौछार और गठबन्धन के पक्ष में नारे लगते रहे।
जयंत ने योगी के बागपत आने के बारे में बताते हुए चुटकी भी ली ,युवा नेता ने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी दल के नेताओं को मीठा खाने नहीं पचता तो वहीं रैली में मौजुड़ उत्साहित भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से रैली में अपार जनसमूह एक्टर हुआ है ,विपक्ष के नेताओं का शुगर लेवल और बीपी भी बढ़ चुका है,युवा नेता ने बिना नाम लिए पीएम पर भी तंज कसा जयंत ने कहा कि सत्ता में बैठे नेता बहरूपिये हैं,व्व यहीं नहीं रुके जयंत ने आगे कहा कि पांच साल पहले एक नेता चाय वाला बनकर आया था,लेकिन चाय में चीनी नहीं है,यो वहीं उन्होंने फिर चुटकी ली और कहा कि उसके बाद पकोड़े तलने की बातें हुईं पकोड़ों में नमक नहीं था और अब चौकीदारी की बातें हो रही हैं।
फिलहाल पूरे समय एक एक कार्यकर्ता जब तक जयंत चौधरी भाषण देते रहे ध्यान से सुनता रहा।

काबिलेगौर है कि बुलन्दशहर में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में लोकसभा का छुनाव होना है और वर्तमान में यहां से बीजेपी का यहां की लोकसभा पर कब्जा है अब गठबन्धन की तरफ से बीएसपी ने योगेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है ,और जाट दलित और मुस्लिम गठबन्धन के साथ यहां बीएसपी भाजपा की इस परम्परागत सीट पर किला फतह करना चाहती है,और यही वजह है कि आज जयंत चौधरी और मायावती की इस रैली के बाद फिलहाल बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।काबिलेगौर है कि मायावती के मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सानसड सुरेन्द्री नागर भी मौजूद रहे यो वहीं बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी बीएसपी सुप्रीमों के साथ आये हुए थे।लेकिन चुनावी भाषण सिर्फ मायावती और जयंत चौधरी का ही हुआ।

डायरेक्ट...स्पीच....जयंत चौधरी,राष्ट्रीय महासचिव,राष्ट्रीय लोकदल।




Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.