बुलंदशहर: जिला कांग्रेस ने छात्रा सुदीक्षा भाटी के परिजनों के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर से कलेक्ट्रेट की तरफ कूच करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया.
सुदीक्षा भाटी के परिवार को न्याय की मांग को लेकर बुलंदशहर में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर से डीएवी तिराहे की तरफ एकजुट होकर चले. वहीं पहले से ही तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया. गौरतलब है कि प्रदर्शन में कांग्रेस की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा को आना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वे नहीं आ सकीं तो वहीं जिलाध्यक्ष टुककीमल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने हाथों में दफ्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया, जहां उन्होंने ज्ञापन देकर सुदीक्षा भाटी के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की. साथ ही सुदीक्षा भाटी के परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की.
गौतमबुद्धनगर जिले के डेरीस्केनर गांव निवासी जितेंद्र भाटी की होनहार पुत्री सुदीक्षा भाटी सोमवार को अपने भाई निगम भाटी के साथ बाइक से औरंगाबाद क्षेत्र में रहने वाले उनके मामा के घर जा रही थी. इस दौरान बुलेट सवार दो युवकों से सुदीक्षा की बाइक टकरा गई. इसमें सुदीक्षा की मौत हो गई. बता दें कि 2 साल पहले सुदीक्षा ने सीबीएसई 12वीं में टॉप किया था और अमेरिका में एक फाउंडेशन द्वारा दी गई स्कॉलरशिप के बाद पढ़ाई कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन