बुलंदशहर: जिले के बीबीनगर क्षेत्र में रविवार को शराब माफिया की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर दी. एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की और गांव में मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा किया.
SDM स्याना मधुमिता सिंह (SDM Sayana Madhumita Singh bulandshahr) और सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि गांव सैदपुर निवासी उपेंद्र उर्फ मोंटी और अन्नू उर्फ अरुण के खिलाफ अवैध शराब बिक्री के 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. DM सीपी सिंह (Bulandshahr DM CP Singh) के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों की 1.07 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है. बीबी नगर में जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी और सीओ स्याना ने बीबी नगर पुलिस के साथ टॉप टेन अपराधी की एक करोड़ सात लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है.
पढें- पीलीभीत में शिक्षिका से परेशान युवक ने खाया जहर, कोटेदार पर गल्ला देने का बना रही थी दबाव
सीओ स्याना वंदना (SDM Sayana Madhumita Singh bulandshahr) ने बताया कि दोनों भाइयों का लंबा आपराधिक इतिहास है. उपेन्द्र उर्फ मोंटी के विरुद्ध नौ आबकारी अधिनियम सहित 11 मामले दर्ज हैं, जबकि अन्नु उर्फ अरुण पर करीब 6 मामले दर्ज हैं. दोनों को जिला स्तर से शराब माफिया चिह्नित किया गया है. उप जिलाधिकारी स्याना मधुमिता सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों से अचल संपत्ति के रूप में एक प्लॉट क्षेत्रफल 310 हेक्टेयर का व दूसरा प्लॉट 1064 हेक्टेयर का शामिल हैं.
पढें- मऊ सांसद अतुल राय की 58 लाख की भूसंपत्ति कुर्क