बराली: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल बरेली के द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर नवंबर महीने में 23,819 लोगों को पकड़ कर उनसे 1.34 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया. इस अभियान को पूरे मंडल के अलग-अलग रेल मार्गों पर टीम गठित कर चलाया गया था.
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस.सी. प्रसाद के निर्देशानुसार इज्जतनगर मंडल पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नवम्बर 2021 के महीने में उच्च प्रभार के 23,819 मामले पकड़ने में अप्रत्याशित सफलता मिली है. इससे 1.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाकर रेल राजस्व वसूला गया.
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय इज्जतनगर मंडल पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए माह नवम्बर, 2021 में 7 बस रेड, 21 स्पाॅट चैक तथा 3 किला बंदी टिकट जांच के अभियानों का आयोजन मंडल के विभिन्न रेल खंडों यथा बरेली सिटी-कासगंज, मथुरा छावनी-कासगंज-फर्रुखाबाद-रावतपुर, बरेली सिटी-लालकुआं-काशीपुर, बरेली सिटी-पीलीभीत-टनकपुर, रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद, काठगोदाम-लालकुआं-रामपुर में नियमित अंतराल पर पूरे माह किया गया. इस दौरान टीम ने कुल 187 ट्रेन की जांच की गई. रेलवे में बिना टिकट के लिए जुर्माना वसूला.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- अब किसानों की मृत्यु के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर ही होगा अंतिम संस्कारपूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने वाणिज्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं टिकट जांच दल के कर्मियों को इस सफलता के लिए बधाई दी और आशा की है कि वे अपनी कार्य निष्ठा एवं कुशलता से आगामी महीनों में भी सफलता के परचम लहरायेंगे और बिना टिकट यात्रा की प्रवृत्ति को खत्म करने में सफलता पाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप