बरेली: जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. भांजे ने अपने मामा की अवैध संबंधों का विरोध करने के चलते हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 20 अप्रैल की है जब सुलभ शौचालय की छत पर एक मैकेनिक की खून से लथपथ लाश मिली थी.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल की सुबह एक सुलभ शौचालय की छत पर ट्रक मैकेनिक नन्हे की खून से लथपथ लाश मिली थी. पुलिस की छानबीन में पता चला कि मृत नन्हे कई वर्षों से मैकेनिक का काम कर रहा था. रात में सुलभ शौचालय की छत पर सोता था. उसके घर में उसके एक छोटे भाई की पत्नी और उसके बच्चे रहते थे. उनके साथ उनका एक भांजा भी रहता था. भाई की मौत के बाद भाई की पत्नी अपने बच्चों के साथ रहती थी जहां उसका भांजा ताजीम भी रहता था.
इसे भी पढे़ंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
बताया जाता है कि भाई की विधवा पत्नी के साथ उसके भांजे के अवैध संबंध हो गए जिसकी चर्चा पूरे इलाके में थी. इसका नन्हे विरोध भी करता था. पुलिस की मानें तो घटना वाली रात 20 अप्रैल को मैकेनिक देर रात गाड़ी सही करने के बाद औजारों को रखने भाई के घर पहुंचा. तब उसने घर में भाई की विधवा पत्नी और भांजे को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद दोनों में विवाद भी हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि भांजे ने मामा की हत्या तक की प्लानिंग कर डाली. फिर भांजे ने मामा की हत्या कर दी.
इसे भी पढे़ंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
सोते वक्त पेचकस से की गई थी हत्या : पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना वाली रात भांजे को अपने भाई की विधवा पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया और दोनों का विवाद हुआ. इसके बाद मृतक नन्हे घर से लौटकर सुलभ शौचालय की छत पर आकर सो गया. आरोप है कि भांजे ने अवैध संबंधों का विरोध करने के चलते सुलभ शौचालय की छत पर सो रहे मामा नन्हे को पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भांजे ताजिम हुसैन को बारादरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामा की हत्या का खुलासा कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप