बरेली: जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की ने प्रेमी संग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस से सुरक्षा मांगी है. लड़की ने खुद को बालिग और अपना अधिकार पाने का हक होने की बात कहते हुए परिजनों से जान का खतरा बताया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
वीडियो वायरल
- बरेली के विधायक की लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद बरेली से ही तीसरा ऐसा मामला सामने आया है.
- ये लड़की भी लव मैरिज करने पर अपने परिजनों से जान का खतरा बता रही है.
- वीडियो में लड़की अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से प्रोटेक्शन की मांग कर रही है.
- वीडियो में लड़की अपने ससुरालवालों के साथ कोई भी अनहोनी होने पर अपने परिजनों को जिम्मेदार बता रही है.
- लड़की का वीडियो वायरल होने से पहले लड़की के पिता ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
- परिजनों का कहना है कि लड़की नाबालिग है और उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया है.
- परिजनों का कहना है कि लड़की अपने साथ 10 तोला सोने के जेवर भी ले गई है.
- लड़की ने आठवीं तक पढ़ाई की है, जबकि लड़का बारहवीं में पढ़ रहा है.
- इंस्पेक्टर शीशगढ़ का कहना है कि दोनों की तलाश चल रही है उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- साक्षी मिश्रा के बाद बागपत की एक युवती ने किया वीडियो वायरल, जताई हत्या की आशंका
ट्विटर पर मिली वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. लड़का और लड़की दोनों की जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. अभिलेखों में लड़की नाबालिग है. उनके मिलने के बाद ही सारी हकीकत पता चलेगी.
राजकुमार तिवारी, एसओ