बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र (bareilly Mirganj Police Station) में विदेशी पर्यटक महिला और पुरुष सहित 59 लोग भारत घूमने के लिए आए थे. इसमें एक विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
मृतक महिला अपने साथियों और परिजनों के साथ बांग्लादेश के ढाका से भारत घूमने के लिए आई थी. सभी पर्यटक गढ़मुक्तेश्वर घूमने के बाद अयोध्या जा रहे थे. वहीं, रास्ते में खाना खाने के बाद सभी लोग बस में सवार हो गए थे. रास्ते में आचानक विदेशी महिला की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उसे मीरगंज सीएचसी अस्पताल (Mirganj CHC Hospital) ले जाया गया, जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित (foreign tourist woman dies in bareilly) कर दिया.
पढ़ें- भगोड़े अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, विधायक आवास पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
डॉक्टर रोहन दिवाकर ने बताया कि महिला आशा लता (65) पत्नी (Foreign woman dies in Bareilly Mirganj) नेताई चरन पाल ढाका बांग्लादेश की रहने वाली है. उसकी हालत खराब होने पर परिजन सीएचसी लेकर आए थे. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गई. यह अपने साथियों और परिजनों के साथ घूमने के लिए आई थी. इसकी सूजना मीरगंज थाना पुलिस को दे दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- आगरा नगर निगम में हंगामा, हाउस टैक्स के डेढ़ लाख नोटिस निरस्त, तेजोमहालय का प्रस्ताव खारिज