बरेली : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर है तो वहीं, दूसरी ओर दसवीं और इंटर के परिणाम आने के बाद सेंट्रल जेल में भी खुशियां बिखेरी. बरेली की सेंट्रल जेल (Bareilly Central Jail) में हाई स्कूल की परीक्षा (high school exam) में 10 और इंटर की परीक्षा में 12 बंदियों ने परीक्षा पास की. हाईस्कूल में बंदी प्रकाश ने 70.5 फिसदी अंक पाकर बरेली मंडल के जिलों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. बंदियों की पढ़ाई को लेकर जेल प्रशासन लगातार उनको किताबें और जरूरी सामान उपलब्ध कराके पढ़ाई करने के लिए हौसला बढ़ाता है.
इसे भी पढ़ेंः Love Jihad: इकरार ने अमित बनकर फंसाया था प्रेमजाल में, शादी के 8 साल बाद खुली पोल
बरेली मंडल की जेलों में बंदियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा दी थी. उनके लिए बरेली सेंट्रल जेल में परीक्षा केंद्र (Examination Center in Bareilly Central Jail) बनाया गया था, जहां शनिवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल इंटर के आई परीक्षा परिणामों में बरेली मंडल के जेलों में 13 बंदियों ने हाईस्कूल और 14 बंदियों ने इंटर की परीक्षा पास की.
जेल प्रशासन ने पढ़ने में किया था सहयोग
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप