ETV Bharat / city

कानून तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई से अखिलेश के पेट में क्यों हो रहा दर्द: मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी

बरेली में केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर एमबी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (cabinet minister laxmi narayan chaudhary ) , मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और राज्य मंत्री असीम अरुण के साथ कई लोग रहे.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 6:41 PM IST

बरेली: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर बरेली के एमबी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (cabinet minister laxmi narayan chaudhary ) , मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और राज्य मंत्री असीम अरुण के साथ पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कानून के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसको उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावती को आउटडेटेड बताते हुए कहा कि अब उनका कोई जिक्र नहीं होता. कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई से अखिलेश यादव के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

मंत्री असीम अरुण
गरीब कल्याण जनसभा (garib kalyan janshabha) में पहुंचे समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी व्यक्ति पात्र है, उसको योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के और जो व्यक्ति योजना के लाभ उठाने से रह गए हैं. वह अब योजना का लाभ उठा सकते हैं.

साथ ही उन्होंने कानपुर में हुए दंगे को एक साजिश बताते हुए कहा कि वहां के प्रशासन ने चंद घंटे में काबू पा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करने वालों के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी.

राज्य मंत्री ने कहा कि हम लोग योगी जी को बुलडोजर बाबा बोलते हैं इसलिए नहीं कि अतिक्रमण हटाया जाता है बल्कि इसलिए कि उनके अंदर निर्णय लेने की क्षमता है. हमारी प्रशासनिक अधिकारी भी सक्षम है. ऐसे लोगों से निपटने के लिए जो उपद्रव करते हैं और उनको करने वाले चंद लोग है. उन्होंने कहा कि बवाल करने वालों को कानून से खिलवाड़ करने का मौका नहीं दिया जाएगा और जो करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
गरीब कल्याण जनसभा
गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनका 40 प्रतिशत वह लोग फायदा उठाते हैं, जो अधिकतर दूसरे दल को वोट करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जाति धर्म से ऊपर उठकर जो भी पात्र व्यक्ति है, उसको योजना का लाभ देती है और आगे भी देती रहेगी.

कैबिनेट मंत्री से जब 17 जून को होने वाले विशाल प्रदर्शन के ऐलान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से 10 जून का प्रदर्शन स्थगित कर 17 जून को ऐलान किया गया है पर वो भी नहीं होगा. कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. बरेली शांतिप्रिय जिला है और यहां हमेशा शांति का केंद्रा है. अगर कोई कुछ भी कोशिश करेगा तो उसका प्रतिफल उसको भोगना ही पड़ेगा.

इसे भी पढ़ेंः विशेष समुदाय को टारगेट कर रही यूपी सरकार: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मायावती आउटडेटेड हैं. अब कहां है कोई जिक्र नहीं हो रहा. उनका मामला खत्म है. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा. कानून के विरोध काम करेगा तो उसको भुगतना ही पड़ेगा. दंड मिलेगा ही. यह समझ नहीं आता की दंड किसको मिल रहा है.

वन और पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त इस तरह से गर्मी पड़ रही है. उसे निपटने के लिए हर व्यक्ति को अपने घर अपने आस-पास पेड़ लगाना चाहिए.

जनसभा से कुर्सियां हुई खाली

गरीब कल्याण जनसभा को सुनने के लिए पहले तो काफी लोग मौजूद थे पर जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई वैसे-वैसे जनसभा में जो लोग वहां से उठकर चले गए और देशभक्त कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त अधिकतर खाली कुर्सियां नजर आ रही थी और उसके बावजूद उन्होंने काफी देर तक जनसभा को संबोधित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर बरेली के एमबी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (cabinet minister laxmi narayan chaudhary ) , मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और राज्य मंत्री असीम अरुण के साथ पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कानून के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसको उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावती को आउटडेटेड बताते हुए कहा कि अब उनका कोई जिक्र नहीं होता. कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई से अखिलेश यादव के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

मंत्री असीम अरुण
गरीब कल्याण जनसभा (garib kalyan janshabha) में पहुंचे समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी व्यक्ति पात्र है, उसको योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के और जो व्यक्ति योजना के लाभ उठाने से रह गए हैं. वह अब योजना का लाभ उठा सकते हैं.

साथ ही उन्होंने कानपुर में हुए दंगे को एक साजिश बताते हुए कहा कि वहां के प्रशासन ने चंद घंटे में काबू पा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करने वालों के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी.

राज्य मंत्री ने कहा कि हम लोग योगी जी को बुलडोजर बाबा बोलते हैं इसलिए नहीं कि अतिक्रमण हटाया जाता है बल्कि इसलिए कि उनके अंदर निर्णय लेने की क्षमता है. हमारी प्रशासनिक अधिकारी भी सक्षम है. ऐसे लोगों से निपटने के लिए जो उपद्रव करते हैं और उनको करने वाले चंद लोग है. उन्होंने कहा कि बवाल करने वालों को कानून से खिलवाड़ करने का मौका नहीं दिया जाएगा और जो करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
गरीब कल्याण जनसभा
गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनका 40 प्रतिशत वह लोग फायदा उठाते हैं, जो अधिकतर दूसरे दल को वोट करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जाति धर्म से ऊपर उठकर जो भी पात्र व्यक्ति है, उसको योजना का लाभ देती है और आगे भी देती रहेगी.

कैबिनेट मंत्री से जब 17 जून को होने वाले विशाल प्रदर्शन के ऐलान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से 10 जून का प्रदर्शन स्थगित कर 17 जून को ऐलान किया गया है पर वो भी नहीं होगा. कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. बरेली शांतिप्रिय जिला है और यहां हमेशा शांति का केंद्रा है. अगर कोई कुछ भी कोशिश करेगा तो उसका प्रतिफल उसको भोगना ही पड़ेगा.

इसे भी पढ़ेंः विशेष समुदाय को टारगेट कर रही यूपी सरकार: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मायावती आउटडेटेड हैं. अब कहां है कोई जिक्र नहीं हो रहा. उनका मामला खत्म है. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा. कानून के विरोध काम करेगा तो उसको भुगतना ही पड़ेगा. दंड मिलेगा ही. यह समझ नहीं आता की दंड किसको मिल रहा है.

वन और पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त इस तरह से गर्मी पड़ रही है. उसे निपटने के लिए हर व्यक्ति को अपने घर अपने आस-पास पेड़ लगाना चाहिए.

जनसभा से कुर्सियां हुई खाली

गरीब कल्याण जनसभा को सुनने के लिए पहले तो काफी लोग मौजूद थे पर जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई वैसे-वैसे जनसभा में जो लोग वहां से उठकर चले गए और देशभक्त कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त अधिकतर खाली कुर्सियां नजर आ रही थी और उसके बावजूद उन्होंने काफी देर तक जनसभा को संबोधित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 13, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.