बरेली: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन और भारतीय टीम की निंदा करने के मामले में बरेली के इज्जतनगर थाने में दो अलग-अलग लोगों के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए गये हैं. इस मामले में हिन्दू जागरण मंच ने भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत की खुशियां मना रहे सेंट्रल जेल में तैनात पुलिस कांस्टेबल अर्श अली मालिक के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकद्दमा दर्ज करवाया.
अर्श मालिक के वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था "इंडिया ने देखे पाकिस्तान के तेवर, यहां तो दो ही भारी पड़ गये, सानिया मिर्जा के देवर" स्टेटस देखने के बाद हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने सिपाही अर्श अली मालिक से बात की. इस पर सिपाही ने उनको धमकाया और आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दी. हिन्दू जागरण मंच की शिकायत पर अर्श अली मालिक के खिलाफ इज्तजनगर थाना पुलिस ने गाली-गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा
वहीं दूसरे मामले में रेलवे कॉलोनी निवासी रोहिताश कुमार ने आरोपी अयान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. आरोप है कि अयान खान ने वॉट्सऐप पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन और भारतीय टीम की निंदा की थी और उन्हें अपशब्द कहे थे. पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया. बरेली के एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि दोनों ही मामलों की गंभीरता से जांच करने के लिए इंस्पेक्टर इज्जतनगर को कह दिया गया है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी .